सहावर -नगर पंचायत सहावर के अंतर्गत लॉक डाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं, रेहडी ,फेरी वालों को आजीविका रोजगार प्रारंभ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा नगर पंचायत माध्यम द्वारा की गई नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान ने ऋण स्वीकृत वालों को प्रमाण पत्र दिए और बताया कस्बे में लॉक डाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं रेहडी फेरी वालों हेतु आजीविका रोजगार प्रारंभ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा सरकार द्वारा की गयी। अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने बताया कस्बे में पथ विक्रेता रेहड़ी वाले को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 483 का लक्ष्य था जिसमें 429 लोगों का ऋण स्वीकृत किया गया और आज नगर पंचायत कार्यालय में 208 ऐसे लोग जो पथ विक्रेता रेहडी फेरी वाले थे उनको ऋण स्वीकृत हेतु प्रमाण पत्र दिए गए जिस इस मौके पर शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि पथ विक्रेता रैली एवं फेरीवाले लाभार्थी को 10000 रुपये तक की प्रारंभिक कार्य करने लायक पूंजीगत ऋण 12 मासिक किस्तों के माध्यम से ऋण पर किसी प्रकार का बंधक गारंटी दे नहीं है ऋण वापसी 7% की दर से ब्याज सब्सिडी का प्रावधान है इस मौके पर विजय कुमार, ताहिर अली,गुलजार अहमद,समसुल कमर, असगर अली, असगर अली,रवींद्र,कफील अहमद, कर्मचारी मौजूद रहे।
पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 288 लोगों को ऋण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र दिए गए
October 27, 20200
Related Articles
October 11, 20210
अंत्योदय आपके द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अंत्योदय कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए
आगरा(डीवीएनए )। एडी हेल्थ कार्यालय के सभागार में अंत्योदय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ड
Read More
May 1, 20220
मंत्री ने कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर तथा गेहूं क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण
कासगंज: राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उ0प्र0 रामकेश निषाद जी ने सीएमओ कार्यालय में संचालित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। कोविड से सम्बन्धित पूंछताछ कर अधिकारियों क
Read More
September 15, 20230
निःशुल्क ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें यहां आवेदन क्या लगेंगे डोकोमेंट देखने के लिए अभी करें क्लिक
आगरा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि शासनादेश दिनांक 27 फरवरी, 2018 द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क
Read More