अन्य

पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 288 लोगों को ऋण स्वीकृत कर प्रमाण पत्र दिए गए

 सहावर -नगर पंचायत सहावर के अंतर्गत लॉक डाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं, रेहडी ,फेरी वालों को आजीविका रोजगार प्रारंभ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा नगर पंचायत माध्यम द्वारा की गई नगर पंचायत अध्यक्ष ज़ाहिदा सुल्तान ने ऋण स्वीकृत वालों को प्रमाण पत्र दिए और बताया कस्बे में लॉक डाउन से प्रभावित शहरी पथ विक्रेताओं रेहडी फेरी वालों हेतु आजीविका  रोजगार प्रारंभ करने हेतु एक लघु ब्याज आधारित अनुदान ऋण सुविधा सरकार द्वारा की गयी। अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने बताया कस्बे में पथ विक्रेता रेहड़ी वाले को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के अंतर्गत 483 का लक्ष्य था जिसमें 429 लोगों का ऋण स्वीकृत किया गया और आज नगर पंचायत कार्यालय में 208 ऐसे लोग जो पथ विक्रेता रेहडी फेरी वाले थे उनको ऋण स्वीकृत हेतु प्रमाण पत्र दिए गए जिस इस मौके पर शाखा प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि पथ विक्रेता रैली एवं फेरीवाले लाभार्थी को 10000 रुपये तक की प्रारंभिक कार्य करने लायक पूंजीगत ऋण 12 मासिक किस्तों के माध्यम से ऋण पर किसी प्रकार का बंधक गारंटी दे नहीं है ऋण वापसी 7% की दर से ब्याज सब्सिडी का प्रावधान है इस मौके पर विजय कुमार, ताहिर अली,गुलजार अहमद,समसुल कमर, असगर अली, असगर अली,रवींद्र,कफील अहमद, कर्मचारी मौजूद रहे।