नई दिल्ली, डॉक्टर कफ़ील खान ने आइ.ऐम.ए ( इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ) , आइ. ए. पी॰ ( इंडियन एकेडमी आफ पीडियाट्रिक्स ) , एन॰एन॰एफ़॰ ( नेशनल नियोनेटोलॉजी फोरम ) , पी॰एम॰स०एफ़॰ (प्रोग्रेसिव मेडिकोस एंड साइंटिस्ट्स फोरम ) और ऐम० एस॰सी॰ ( मेडिकल सर्विस सेंटर ) को पत्र लिख कर अपने निलम्बन को ख़त्म कराने में मदद माँगी है .
डॉक्टर कफ़ील खान का कहना है वो बी॰आर॰डी॰ मेडिकल त्रासदी के बाद कोर्ट और 9’अलग अलग जाँच में उन्हें क्लीन चिट मिलने के बावजूद से पिछले 3 वर्षों से निलम्बित है , बाक़ी डॉक्टर जो बी॰आर॰डी॰ ऑक्सिजन त्रासदी में निलम्बित हुए थे उनकी बहाली हो गयी है.
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार को 25 से अधिक पत्र लिख कर अपनी बहाली के लिए निवेदन किया है ताकि वो इस समय कोरोना महामारी के समय देश की सेवा कर सके पर उत्तर प्रदेश सरकार उनकी बहाली नहीं कर रही .