राजनीति

कांग्रेस जनों ने लोह पुरुष सरदार पटेल जयंती,आयरन लेडी इंदिरा गांधी का बलिदान दिवस व बाल्मिकी जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया

आगरा – शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट के नेतृत्व में आज देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर माल रोड पर व बाल्मिकी जयंती पर बाल्मिकी वाटिका सुभाष पार्क के सामने उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया।
इस अवसर पर लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती व आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की पुण्य तिथि पर लोहा मंडी में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी में अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि लोह पुरुष सरदार पटेल व आयरन लेडी इंदिरा गांधी देश की धर्मनिरपेक्षता, सांप्रदायिक सदभाव व समाजवाद की कट्टर हिमायती आजीवन रहे थे।
श्री चिल्लू ने कहा कि सरदार पटेल ने आज़ादी के बाद लगभग 600 रियासतों का विलय भारत में कराया था एवं श्रीमती इन्दिरा गांधी जी ने देश के राजाओं के प्रविपर्स, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश में चल रही राजशाही प्रथा को समाप्त किया था, एवं राजा और रंक को एक समान बनाया था।
श्री चिल्लू ने कहा कि सरदार पटेल को लोह पुरुष व इन्दिरा गांधी जी को आयरन लेडी का खिताब उनके देश हित में किए गए कार्यों के कारण मिला था, 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कराना, 95000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण कराना व अमेरिका के सातवें बेड़े के सामने नहीं झुकना उनकी अडिग, कठोर निर्णय लेने के कारण ही संभव हुआ।कार्यक्रम का संचालन श्री नंदलाल भारती ने किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के सर्व श्री पूर्व पार्षद मुबारिक हुसैन कुरैशी, अशोक शर्मा, अहमद हसन, नंदलाल भारती, मुकेश राठौर, पीसीसी सदस्य हारून रशीद कुरैशी, अनिल वीधौलीया,  जिला महिला अध्यक्ष अनीता जेम्स, आई डी श्रीवास्तव, वासित अली, दिलीप वर्मा, गीता सिंह, कृष्णा तिवारी, अजहर वारसी, नासिर कुरैशी, इदरीश मेव, रजनीश मेहता, भीष्म पाल सिंह मुखिया, दिनेश बघेल, जमील खान, डी पी बघेल, अनिल शर्मा, राजेन्द्र सोनकर, नगीना चौधरी आदि शामिल थे।