आगरा। डीवीएनएल मुख्यालय पर चल रही कम्प्यूटर ऑपरेटरों के हड़ताल पर आज एम डी के आश्वासन पर विराम लग गया। सभी ऑपरेटर अपने काम पर वापस लौट गए हैं।पिछले 2 दिनों से दक्षिणांचाल विद्धुत वितरण लिमिटेड सिकन्दरा मुख्यालय पर काम करने वाले 116 कम्प्यूटर ऑपरेटर बोनस और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ थे। उनका कहना हैंकि विभाग द्वारा उनके साथ अन्याय व पक्षपात किया जा रहा है। अपने समय से अधिक काम करने के बावजूद हमें कम वेतन दिया जाता है। जबकि पश्चिमी वितरण लिमिटेड में 24299 प्रतिमाह, पूर्वांचल में 17118 प्रतिमाह और दक्षिणांचल में केवल 12570 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। सभी डिविज़न समान हैं वेतन भी समान होना चाहिए। जब तक विभाग हमारी मांग पूरी नहीं करता हड़ताल जारी रहेगी। हम लोगों की बात सुनने के स्थान पर निदेशक की ओर से कार्य नहीं वेतन नहीं का हवाला देते हुए। हड़ताल करने वाले दिवस का वेतन काटने के निर्देश भी दे दिए हैं। बताते चलें कि डीवीएनएल में दिव्या इंटरप्राइजेज से अनुबंध के आधार पर 161 आपरेटरों को लगाया गया है। जो कई सालों से विभाग में कार्यरत हैं। इंटरप्राइजेज से विजय कौशिक ने बताया की अनुबंध में कहीं नही बोनस का प्रावधान नहीं हैं। इस लिए बोनस रोक गया हैं जबकि ऑपरेटरों का कहना कि अनुबंध में लिखित दर्ज है कि आने वाले लाभांश से बोनस देय होगा। फिलहाल विभाग कम्प्यूटर ऑपरेटरों के बीच एम डी से मिले आश्वासन पर काम शुरु होने की सहमति बनी है। ऑपरेटरों का कहना है एम डी मैडम ने आश्वासन देकर कहा है कि वो स्वयं इस मामले में बात कर समाधान निकालेंगी। जब तक हम लोगों ने अपना काम शुरू कर दिया है। आगे की रणनीति एम डी मैडम से वार्ता के बाद तय की जाएगी। मौके पर मेघ सिंह चौधरी,जय प्रकाश,पवन,लोकेंद्र, दीपक कुशवाह,शिवनंदन, विजय,अजय शर्मा,कपिल शर्मा,हरिओम,सोनू कुमार योगेंद्र आदि मौजूद रहे।
काम पर वापस लौटे डीवीएनएल मुख्यालय के कम्प्यूटर ओपरेटर
November 5, 20200
Related Articles
February 28, 20220
ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ के दर की अब्दुल भाई बाबा जी ज़ियारत की
अज़मेर । महाराष्ट्र के कल्याण शहर से राजस्थान की धार्मिक यात्रा पर अपने भक्तों जनों के साथ अजमेर दरगाह पहुंचे अब्दुल भाई बाबा जी ने सूफी हज़रत ख्वाज़ा ग़रीब नवाज़ रहमातुल्लाह अलैहि की बारगाह में चादर प
Read More
September 18, 20220
जनक महल को अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर रात दिन चल रहा है काम
160 फुट चौड़ा व 110 फुट ऊंचा होगा जनक महल
मंच को आकर्षक बनाने के लिए दिन- रात चल रहा है काम
संवाद:-दानिश उमरी
आगरा। भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए जनक जनक महल की तैयारियां जोरों शो
Read More
October 31, 20220
कुलपति ने बैठक कर की आगामी परीक्षाओं तैयारियों की चर्चा
संवाद:- दानिश उमरी
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी ने सोमवार को पालीवाल पार्क कैंपस स्थित बृहस्पति भवन में औटा (आगरा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) और पुफक्टा पदाधिकारिय
Read More