अन्य

काम पर वापस लौटे डीवीएनएल मुख्यालय के कम्प्यूटर ओपरेटर

आगरा। डीवीएनएल मुख्यालय पर चल रही कम्प्यूटर ऑपरेटरों के हड़ताल पर आज एम डी के आश्वासन पर विराम लग गया। सभी ऑपरेटर अपने काम पर वापस लौट गए हैं।पिछले 2 दिनों से दक्षिणांचाल विद्धुत वितरण लिमिटेड सिकन्दरा मुख्यालय पर काम करने वाले 116 कम्प्यूटर ऑपरेटर बोनस और  वेतन वृद्धि की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर बैठ थे।  उनका कहना हैंकि विभाग द्वारा उनके साथ अन्याय व पक्षपात किया जा रहा है। अपने समय से अधिक काम करने के बावजूद हमें कम वेतन दिया जाता है। जबकि पश्चिमी वितरण लिमिटेड में 24299 प्रतिमाह, पूर्वांचल में 17118 प्रतिमाह और दक्षिणांचल में केवल 12570 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। सभी डिविज़न समान हैं वेतन भी समान होना चाहिए। जब तक विभाग हमारी मांग पूरी नहीं करता हड़ताल जारी रहेगी। हम लोगों की बात सुनने के स्थान पर निदेशक की ओर से कार्य नहीं वेतन नहीं का हवाला देते हुए। हड़ताल करने वाले दिवस का वेतन काटने के निर्देश भी दे दिए हैं। बताते चलें कि डीवीएनएल में दिव्या इंटरप्राइजेज से अनुबंध के आधार पर 161 आपरेटरों को लगाया गया है। जो कई सालों से विभाग में कार्यरत हैं। इंटरप्राइजेज से विजय कौशिक ने बताया की अनुबंध में कहीं नही बोनस का प्रावधान नहीं हैं। इस लिए बोनस रोक गया हैं जबकि ऑपरेटरों का कहना कि अनुबंध में लिखित दर्ज है कि आने वाले लाभांश से बोनस देय होगा। फिलहाल विभाग कम्प्यूटर ऑपरेटरों के बीच एम डी से मिले आश्वासन पर काम शुरु होने की सहमति बनी है। ऑपरेटरों का कहना है एम डी मैडम ने आश्वासन देकर कहा है कि वो स्वयं इस मामले में बात कर समाधान निकालेंगी। जब तक हम लोगों ने अपना काम शुरू कर दिया है। आगे की रणनीति एम डी मैडम से वार्ता के बाद तय की जाएगी। मौके पर मेघ सिंह चौधरी,जय प्रकाश,पवन,लोकेंद्र, दीपक कुशवाह,शिवनंदन, विजय,अजय शर्मा,कपिल शर्मा,हरिओम,सोनू कुमार योगेंद्र आदि मौजूद रहे।