अन्य

ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में हुई द गिलास ऑफ वॉटर स्क्रीनिंग

आगरा। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन डॉ. बी.आर.अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के जुबली हॉल में किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में करीब 15 से अधिक देश विदेशी की फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। जो अलग अलग विषयों पर आधारित थीं। जिसमें अमेरिका की कैथरीन किंडर गार्टन, ईरान की द रूटेशन न,इटली से लुकिंग फ़ॉर द ट्रूथ , मुम्बई से द गिलास ऑफ वॉटर, रेस्पेक्ट हर, आदि फिल्में शामिल रहीं। फेस्टिवल के दूसरे दिन एक्ट क्यू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी शार्ट फ़िल्म द गिलास ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग की गई। जिसकी  प्रोडयूसर मिताली कुमार, राइटर और डारेक्टर तलत उमरी हैं। फ़िल्म एडिटिंग रतन सील शर्मा के द्वारा की गई हैं। फ़िल्म आत्महत्या करने वाले युवाओं को जागरूक करने पर बल देने का काम कर रही हैं। आगरा के मनोज शर्मा ने बताया कि द गिलास ऑफ वॉटर फ़िल्म में युवाओं को एक अच्छा संदेश दिया गया है। की वो जीवन का मोल समझकर थोड़ा रुके और फिर ज़िन्दगी जिये। वहीं आगरा के युवा डोकोमेंट्री मेकर उत्कर्ष इस बताया कि द गिलास ऑफ वॉटर फ़िल्म एक मैसेज है। आज की पीढ़ी के लिए जो असफल होकर जीने की आस छोड़ देते हैं।