आगरा। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2020 का आयोजन डॉ. बी.आर.अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के जुबली हॉल में किया गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में करीब 15 से अधिक देश विदेशी की फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई। जो अलग अलग विषयों पर आधारित थीं। जिसमें अमेरिका की कैथरीन किंडर गार्टन, ईरान की द रूटेशन न,इटली से लुकिंग फ़ॉर द ट्रूथ , मुम्बई से द गिलास ऑफ वॉटर, रेस्पेक्ट हर, आदि फिल्में शामिल रहीं। फेस्टिवल के दूसरे दिन एक्ट क्यू प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी शार्ट फ़िल्म द गिलास ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग की गई। जिसकी प्रोडयूसर मिताली कुमार, राइटर और डारेक्टर तलत उमरी हैं। फ़िल्म एडिटिंग रतन सील शर्मा के द्वारा की गई हैं। फ़िल्म आत्महत्या करने वाले युवाओं को जागरूक करने पर बल देने का काम कर रही हैं। आगरा के मनोज शर्मा ने बताया कि द गिलास ऑफ वॉटर फ़िल्म में युवाओं को एक अच्छा संदेश दिया गया है। की वो जीवन का मोल समझकर थोड़ा रुके और फिर ज़िन्दगी जिये। वहीं आगरा के युवा डोकोमेंट्री मेकर उत्कर्ष इस बताया कि द गिलास ऑफ वॉटर फ़िल्म एक मैसेज है। आज की पीढ़ी के लिए जो असफल होकर जीने की आस छोड़ देते हैं।
ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में हुई द गिलास ऑफ वॉटर स्क्रीनिंग
November 8, 20200
Related Articles
May 14, 20220
आटो/टेम्पो एवं सिटी बस की पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल होंगे निर्धारित
अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त
प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण पर नजर रखने के लिये नगर-निगम व पुलिस विभाग के कर्मी होंगे नामित
आगरा, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने महानगर की यातायात
Read More
October 11, 20220
ताज प्रेसक्लब के चुनाव 13 नवम्बर को होंगे
आगरा। प्रेसक्लब के चुनाव आगामी 13 नवम्बर को कराने की घोषणा करते हुए विस्तृत चुनाव कार्यक्रम विधिवत घोषित कर दिया ।घोषित कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से प्रेसक्लब कार्यालय से नामांकन के पर्चों की व
Read More
January 10, 20230
चार दिवसीय लायंस ओलिंपिक उल्लास कार्यक्रम
देशभक्ति से ओतप्रोत गानों से समापन
संवाद -मो नज़ीर क़ादरी
भीलवाड़ा । लायन्स क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई2 के लायंस ओलंपिक उल्लास का आयोजन निजी रिसॉर्ट में प्रांतपाल लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल
Read More