आगरा. यूनाइटेड क्रिचिश्यन डेमोक्रेटिक फोरम की बैठक संपन्न हुए। जिसमें मुख्य अतिथि सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जॉर्ज थॉमस,पीस पार्टी के बृज प्रदेश अध्यक्ष डॉ जहाँगीर अलवी एवं प्रदेश महासचिव शमशेर खान सयुंक्त रूप मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता इंजीनियर जे.सिंह ने की। UCDF के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा क्या बजह है कि हमारा कोई सांसद, विधायक नहीं है। अगर सभी क्रिचिश्यन समाज एक जगह एकत्रित हो जाये तो राजनीतिक लाभ मिल सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जो भी हमारे समाज की समस्याओं को उठाएगा हम उसके साथ हैं। वहीं पीस पार्टी के बृज प्रदेश अध्यक्ष डॉ जहाँगीर अलवी ने कहा कि मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानता हूं कि क्रिचिश्यन समाज ने इज्जत बख्सी,पीस पार्टी क्रिश्चियन समाज के साथ तन मन धन से साथ है, जब भी इस अल्पसंख्यक समुदाय को पीस पार्टी की जरूरत पड़ेगी पार्टी साथ खड़ी नजर आएगी। पीस पार्टी के बृज प्रदेश महासचिव शमशेर खान ने कहा कि अगर हमें राजनीतिक लाभ चाहिए तो एक दूसरे का साथ देना पड़ेगा, पाचों उंगलियां मिलकर ही मुक्का बनती हैं। बैठक का संचालन अनिल गुप्ता ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता,जॉन सिंह,महासचिव संजय जैक्सन, सुरेंद्र भाई,कल्पना सिंह,नॉयल मैसी, जुलियल पॉल, राजकुमार सिंह,प्रेम पाल, सुनील प्रसाद,विलियम मैसी, डॉली मैसी,मोना,आशीष गुप्ता,अनुराग गुप्ता,रोहन,अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
यूनाइटेड क्रिचिश्यन डेमोक्रेटिक फोरम की बैठक सम्पन्न
November 8, 20200

Related Articles
November 2, 20210
सहावर के मोहम्मद दानिश ने नीट परीक्षा को किया पास, एमबीबीएस करने का हुआ सपना पूरा
कासगंज - कस्बा सहावर मोहल्ला कटरा बाजार निवासी मोहम्मद दिलशाद रंगरेज का पुत्र मोहम्मद दानिश ने नीट परीक्षा में कल आये नतीजों में 720 में से 620 अंक पाकर एमबीबीएस करने किया सपना पूरा।
मोहम्मद दानिश ने
Read More
August 14, 20220
एन. एम.डी. एफ.सी.ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
दिल्ली । (डीवीएनए)स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 14 अगस्त को 1947 में हुए विभाजन की विभीषिका को याद किया। मंत्रालय के अधीन आने वाले राष्ट्रीय अल्पसंख्यक वित्
Read More
February 11, 20230
जी 20 मेहमानों के लिए कलाकारों द्वारा किए जा रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखिए विडियो
आगरा। जी 20 सम्मेलन के बीच हुए स्वल्पाहार चाय, कॉफी ब्रेक के बाद जी 20 प्रतिनिधिमंडल के समक्ष भारतीय क्लासिकल नृत्य कत्थक की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जा रही है।
जिससे मेह
Read More