अन्य

साक्षरता दर कम करना नहीं बल्कि समाज को शिक्षित करना ही हमारा दृढ संकल्प होना चाहिए,बुशरा बानो

फ़िरोज़ाबाद , आल इण्डिया माइनाॅरिटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (मौलाना आजाद डे) का आयोजन सर बिलाल काॅन्वेट सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल डाक बग्ंला फिरोजाबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहम्मद अकरम खाँन (जेल अधीक्षक फिरोजाबाद विशिष्ट अतिथि बुशरा बानो (एस डी एम) फिरोजाबाद रहीं इसके अतिरिक्त सम्मानित अतिथियों में जितेन्द्र कुमार अल्पसंख्यक अधिकारी फिरोजाबाद शाजी जोसफ फादर सेन्ट जाॅन्स काॅलेज फिरोजाबाद, जफर आलम सदस्य (सी डवल्यू सी) फिरोजाबाद अकरम मुस्तफा (मेनेजर अबू हुरैराह डिग्री काॅलेज, फिरो) मोहम्मद चिरागउद्दीन (मेनेजर लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल) ,मो कामरान (मेनेजर सर विलाल काॅनवेन्ट स्कूल) रहें। इस आयोजन की अध्यक्षता मो चिरागउद्दीन व सचांलन मो अरशद खाँन रजवी ने किया और इसी के साथ संस्था के अध्यक्ष अजीमउद्दीन ने सभी अतिथियो का स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री अकरम खाँन ने कहा की हमे भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री मौलाना आजाद से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए कि जिस प्रकार उन्होने देश मे शिक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। विशेष अतिथि बुशरा बानो ने कहा कि सिर्फ साक्षरता दर कम नही करना बल्कि समाज को शिक्षित करना ही हमारा दृढ संकल्प होना चाहिए। अकरम मुस्तफा ने कहा कि हमे समाज मे शिक्षा की नीव को मजबूत करना चाहिए। अन्त मे संस्था के सचिव सादिक अली ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे जाहिद हुसैन, मो शाहिद, मो उमर, मो जमील, मो अबरार (एड), जाबेद महमूद, मो जाहिद, मो बसीम अलीग, मो शादमान, नदीम अहमद, अब्बास अली वेग, मो फैजान, नूरूल इस्लाम व जिले के अधिकतर अल्पसंख्यक स्कूलो के प्रबन्धक/प्रिंसिपल व गणमान्य लोग मोजूद रहे।