फ़िरोज़ाबाद , आल इण्डिया माइनाॅरिटी स्कूल एसोसिएशन के तत्वधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (मौलाना आजाद डे) का आयोजन सर बिलाल काॅन्वेट सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल डाक बग्ंला फिरोजाबाद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोहम्मद अकरम खाँन (जेल अधीक्षक फिरोजाबाद विशिष्ट अतिथि बुशरा बानो (एस डी एम) फिरोजाबाद रहीं इसके अतिरिक्त सम्मानित अतिथियों में जितेन्द्र कुमार अल्पसंख्यक अधिकारी फिरोजाबाद शाजी जोसफ फादर सेन्ट जाॅन्स काॅलेज फिरोजाबाद, जफर आलम सदस्य (सी डवल्यू सी) फिरोजाबाद अकरम मुस्तफा (मेनेजर अबू हुरैराह डिग्री काॅलेज, फिरो) मोहम्मद चिरागउद्दीन (मेनेजर लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल) ,मो कामरान (मेनेजर सर विलाल काॅनवेन्ट स्कूल) रहें। इस आयोजन की अध्यक्षता मो चिरागउद्दीन व सचांलन मो अरशद खाँन रजवी ने किया और इसी के साथ संस्था के अध्यक्ष अजीमउद्दीन ने सभी अतिथियो का स्वागत किया मुख्य अतिथि श्री अकरम खाँन ने कहा की हमे भारत के प्रथम शिक्षा मन्त्री मौलाना आजाद से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए कि जिस प्रकार उन्होने देश मे शिक्षा के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। विशेष अतिथि बुशरा बानो ने कहा कि सिर्फ साक्षरता दर कम नही करना बल्कि समाज को शिक्षित करना ही हमारा दृढ संकल्प होना चाहिए। अकरम मुस्तफा ने कहा कि हमे समाज मे शिक्षा की नीव को मजबूत करना चाहिए। अन्त मे संस्था के सचिव सादिक अली ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम मे जाहिद हुसैन, मो शाहिद, मो उमर, मो जमील, मो अबरार (एड), जाबेद महमूद, मो जाहिद, मो बसीम अलीग, मो शादमान, नदीम अहमद, अब्बास अली वेग, मो फैजान, नूरूल इस्लाम व जिले के अधिकतर अल्पसंख्यक स्कूलो के प्रबन्धक/प्रिंसिपल व गणमान्य लोग मोजूद रहे।
साक्षरता दर कम करना नहीं बल्कि समाज को शिक्षित करना ही हमारा दृढ संकल्प होना चाहिए,बुशरा बानो
November 12, 20200
Related Articles
July 7, 20220
स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी प्रत्येक गर्भवती की टीबी की जाँच
गर्भवती की सिंप्टोमेटिक स्क्रीनिंग शुरू कराई जाएगीहेल्थ विजिटर की निगरानी में दवाओं के साथ निःशुल्क उपचार सुविधा
आगरा। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बन
Read More
June 5, 20220
दरगाह मामू भांजा के उर्स ए मुबारक मौके पर मुईर अहमद खान ने चादर पोशी की
अमन चैन खुशहाली की दुआ मांगी
सहावर।कस्बा सहावर में दरगाह हजरत मलिक ताजुद्दीन शाह बाबा मामू भांजे के सालाना उर्स के मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि मुईर अहमद खान ने बड़ी तादाद में लोगों के साथ जाकर च
Read More
January 10, 20230
ताजनगरी के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश
आगरा। जिला अधिकारी आगरा नवनीत चहल के निर्देशों के क्रम में आगरा में चल रही अत्यधिक ठंड शीतलहर घना कोहरा के चलते जिले के समस्त ग्रामीण और शहरी सभी बोर्ड के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सरकारी व गैर सरकारी
Read More