आगरा। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा दुबई शारजाह में आयोजित कि जाने वाली दिव्यांग प्रीमियर लीग जो कि आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल के रूप में खेला जायेगा। इस आयोजन की विजेता ट्रॉफी का अनावरण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा नई दिल्ली के होटल अशोक में किया गया। प्रोग्राम में मौजूद डीपीएल के कमिश्नर शमीम , खान ने बताया दिव्यांग प्रीमियर लीग में पूरे भारत के 84 खिलाड़ी भाग लेगे जिनको 6 टीमों में बांटा गया है। टीमों के नाम मुंबई आइडियल गुजरात हिटर्स राजस्थान रजवाड़ा ,चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर्स, और कोलकाता नाइट फाइटर्स रहेगा। इस आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार के गल्फ डिवीजन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। इस लीग का मकसद दिव्यांग खिलाड़ियों को भी संविधान के अनुसार बराबरी पर खड़ा करने का प्रयास है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों के द्वारा डीपीएल के इस महा आयोजन को सराहा जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने कहा दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी किसी नॉर्मल खिलाड़ी से कम नहीं हैं। बल्कि इनकी क्षमता नॉर्मल खिलाड़ियों से भी कहीं ज्यादा है। डीपीएल की खूबसूरत ट्रॉफी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यह आयोजन कितना खूबसूरत होने जा रहा है। फिल्म ,क्टर मुकेश त्यागी सूफी सिंगर हमसर हयात और कर्नल शैलेंद्र सिंह ने डीपीएल के इस आयोजन के लिए शमीम खान को बधाई दी और आयोजन के सहयोग का आश्वासन दिया। डीपीएल आयोजन के संबंध में 5 सदस्य दल 21 नवंबर को रवाना हो रहा है यह पांच सदस्य दल दुबई शारजाह में आयोजन की पूरी व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें चुस्त-दुरुस्त करके वापस आयेगा उसके बाद ही आयोजन की तिथि तय की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहम्मद इरफान प्रथम महिला विंग कमांडर अनुमा आचार्य डॉक्टर ,पीजे अब्दुल कलाम साहब के प्रेस सेक्रेटरी श्रिजन पाल डॉ नेहा श्रीवास्तव पार्श्व गायिका शिवानी कश्यप, अमजद हबीब, दीपक बजाज, प्रगति नागपाल और विनोद आनंद के अतिरिक्त दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार तथा सीईओ हेक्टर रविंद्र दत्त जानवी शर्मा ,सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांग प्रीमियर लीग विजेता ट्रॉफी हुआ अनावरण
November 17, 20200

Related Articles
April 3, 20220
विद्यालय में आयोजित किया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
कासगंज।शहर के विख्यात एन आर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया जिसका शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिसोदिया, एसडीएम पंकज यादव
Read More
July 10, 20230
सिविल सोसायटी ऑफ आगरा महानगर की आधार भूत समस्याओं के निदान प्रति ध्यान आकर्षण व्यापक अभियान शुरू
आगरा। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा महानगर की आधारभूत समस्याओं के निदान प्रति ध्यान आकर्षण व्यापक अभियान शुरू करेगी सिविल एयरपोर्ट,आगरा बैराज और कूडा प्रबंध में बदइंतजामी को लेकर विस्तार से हुई चर्चा सिविल
Read More
July 15, 20230
भारत पाक युद्ध के प्रथम शहीद ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान जन्म दिवस पर ख़ास
महावीर चक्र से सम्मानित भारत पाक युद्ध के प्रथम शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान जन्म दिवस 15 जुलाई ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान भारतीय सेना के एक उच्च अधिकारी थे, जो भारत और पाकिस्तान के प्रथम युद्ध (194
Read More