आगरा। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा दुबई शारजाह में आयोजित कि जाने वाली दिव्यांग प्रीमियर लीग जो कि आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल के रूप में खेला जायेगा। इस आयोजन की विजेता ट्रॉफी का अनावरण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा नई दिल्ली के होटल अशोक में किया गया। प्रोग्राम में मौजूद डीपीएल के कमिश्नर शमीम , खान ने बताया दिव्यांग प्रीमियर लीग में पूरे भारत के 84 खिलाड़ी भाग लेगे जिनको 6 टीमों में बांटा गया है। टीमों के नाम मुंबई आइडियल गुजरात हिटर्स राजस्थान रजवाड़ा ,चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर्स, और कोलकाता नाइट फाइटर्स रहेगा। इस आयोजन के लिए विदेश मंत्रालय भारत सरकार के गल्फ डिवीजन से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। इस लीग का मकसद दिव्यांग खिलाड़ियों को भी संविधान के अनुसार बराबरी पर खड़ा करने का प्रयास है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों के द्वारा डीपीएल के इस महा आयोजन को सराहा जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने कहा दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भी किसी नॉर्मल खिलाड़ी से कम नहीं हैं। बल्कि इनकी क्षमता नॉर्मल खिलाड़ियों से भी कहीं ज्यादा है। डीपीएल की खूबसूरत ट्रॉफी देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। कि यह आयोजन कितना खूबसूरत होने जा रहा है। फिल्म ,क्टर मुकेश त्यागी सूफी सिंगर हमसर हयात और कर्नल शैलेंद्र सिंह ने डीपीएल के इस आयोजन के लिए शमीम खान को बधाई दी और आयोजन के सहयोग का आश्वासन दिया। डीपीएल आयोजन के संबंध में 5 सदस्य दल 21 नवंबर को रवाना हो रहा है यह पांच सदस्य दल दुबई शारजाह में आयोजन की पूरी व्यवस्थाओं को देखकर उन्हें चुस्त-दुरुस्त करके वापस आयेगा उसके बाद ही आयोजन की तिथि तय की जाएगी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता मोहम्मद इरफान प्रथम महिला विंग कमांडर अनुमा आचार्य डॉक्टर ,पीजे अब्दुल कलाम साहब के प्रेस सेक्रेटरी श्रिजन पाल डॉ नेहा श्रीवास्तव पार्श्व गायिका शिवानी कश्यप, अमजद हबीब, दीपक बजाज, प्रगति नागपाल और विनोद आनंद के अतिरिक्त दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के महासचिव हारून रशीद वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार तथा सीईओ हेक्टर रविंद्र दत्त जानवी शर्मा ,सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।
दिव्यांग प्रीमियर लीग विजेता ट्रॉफी हुआ अनावरण
November 17, 20200
Related Articles
March 13, 20230
एन. एच. 2 से एन. एच. 3 को जोड़ने में बाधा बनने वाले पेड़ों को समुचित किया जाए निस्तारण – जिलाधिकारी
आगरा। विकास भवन सभागार में विकास कार्यों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बिन्दुवार विभागीय समीक्षा में टीटीएसपी के
Read More
April 26, 20220
नन्हा रोज़दार ,सैय्यद रहमत अली आगाई
आगरा। खारी कुंआ की रिहाइशी सैय्यद शाहिद अली ने बेटे सैय्यद रहमत अली आगाई ने रमजान के मुक़द्दस माह में पहला रोज़ा रखा,
सैय्यद रहमत अली आगाई ने कहा कि बचपन से में अपने घर में वालिद और वालिदा को अल्लाह की
Read More
July 19, 20230
ऋतु माहेश्वरी होंगी आगरा मंडल की नई मंडलायुक्त अमित गुप्ता बनाए गए कानपुर मंडल के नए मंडलायुक्त
लखनऊ। ऋतु माहेश्वरी होंगी आगरा मंडल की नई मंडलायुक्त, यहां तैनात अमित गुप्ता बनाए गए कानपुर मंडल के नए मंडलायुक्त
Read More