जयपुर ।ऑल इंडिया सूफी सज्जादा नशीन काउंसिल के तत्वाधान में राजस्थान के सूफी सज्जादा मशीनों की एक बैठक शनिवार को दरगाह मीर जी का बाग में आयोजित की गई
इस मौके पर बैठक की सदारत काउंसिल के फाउंडर चेयरमैन हजरत सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश के लगभग 30 दरगाह के सज्जादा नशीननो ने हिस्सा लिया बैठक में हजरत सैयद नसीरउद्दीन चिश्ती ने काउंसिल के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि काउंसिल प्रदेश में एक सूफी इंस्टीट्यूट की स्थापना करेगी इसके अलावा खानकाही और दरगाह और सज्जादा नशीनओ की तकलीफों को दूर करने की प्रयास करेगी
उन्होंने यह भी बताया कि देश के युवाओं को देश को तोड़ने वाली ताकतों से जागरूक रहने के लिए चेताया जाएगा उन्होंने कहा कि देश में एसा माहोंल बनाएँगे की हर Hindustani कहे की, I am Indian. कोई ना कहे I am Muslim और I am Hindu.
बैठक में हजरत सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती ने सज्जादा नशीन दरगाह मीर कुर्बान अली के सज्जादा नशीन डॉक्टर हबीबुर्रहमान को प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया
इस अवसर पर सैयद एतमाद उद्दीन वाइस प्रेसिडेंट ,पीरज़ादा गुलाम नजमी फारुकी एडवोकेट जनरल सेक्रेटरी और हाजी इकरामुल्लाह कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए इसके अलावा इस अवसर पर लोगों को संभाग जिम्मेदारी भी सौंपी गई
जिसमें जयपुर की जिम्मेदारी बादशाह मियां दरगाह मौलाना जियाउद्दीन और झुंझुनू की जिम्मेदारी पीर इज्जत तुल्ला फारूकी को सौंपी गई । काउंसिल के ऑल इंडिया चैयरमेंन हजरत सैयद नसीरउद्दीन चिश्ती ने बताया कि कौंसिल का मकसद पूरे मुल्क में सुख शान्ति को बढ़ावा देना है और युवाओं को देश देश विरोधी संस्थाओं से दूर रहने हेतु जागरूक करना है उन्होंने बताया कि कौंसिल अगले कुछ महीनों में पूरे प्रदेश भर में अपनी शाखाएं स्थापित करेगी और उसके बाद सूफिज्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी।