अन्य

गुरु नानक देव की प्रकाश पर्व पर इस बार नहीं होगी आतिशबाजी 

गुरुद्वारा गुरु के ताल से समाज से अपील घर रहकर करें अरदास
आगरा।। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को कोरोना संक्रमण के खतरे के  बीच किस तरह मनाया जाए।।इस विषय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन गुरुद्वारा गुरु के ताल में सभी गुरुद्वारों के प्रमुख व समाज के बुद्धिजीवी लोगों के साथ संत बाबा प्रीतम सिंह की अध्यक्षता ने आयोजित की गई। बैठक में विचार कर फैसला किया गया कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व इस बार सादगी से मनाने,आतिशबाजी ना करने एव लंगर  के स्थान पर कड़ाह प्रसाद का वितरण करने,प्रभात फेरी ना निकालने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरुद्वारा गुरु के ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह जी ने कहा समाज इस महामारी के समय हमेशा से सरकारी गाइड लाइन का पालन करता आ रहा है इस बार के प्रकाश पर्व परभी जारी दिशा निर्देशो का पालन करेगा इसलिए इस बार प्रभात फेरी ना निकालने ,आतिशबाजी ना करने और लंगर का  वितरण ना करने का  निर्णय लिया श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवलदीप सिंह ने कहा कि इस बार सभी गुरुद्वारो पर नित नेम का पाठ और कीर्तन का सजीव प्रसारण होगा।  रविंद्र पाल सिंह टिम्मा  ने सभी गुरुद्वारो एवम्  गुरु नानक लेवा संगत को घरों में सजावट करने की अपील की है।बैठक में महेंद्र पाल सिंह, गियानी कुलविंदर सिंह, नरेंद्र सिंह ला लिया, दलजीत सिंह सेतिया, बंटी ग्रोवर, बंटी ओबरॉय, हरजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह सेठी, नरेंद्र सिंह सेठी, रमन साहनी, बॉबी वालिया, रविंदर ओबेरॉय, बॉबी आनंद, नरेंद्र सिंह खनूजा, हरजिंदर सिंह पाली, दलजीत सिंह कथुरिया, नरेंद्र सिंह, श्याम भोजवानी, मलकीत सिंह, अशोक अरोरा, गुरमीत सिंह, सुंदर सिंह, आदि उपस्थित रहे ।