अन्य

थाना जीआरपी फर्रुखाबाद ने दबोचा मोबाईल चोर

फरूखाबाद। अपर पुलिस अधीक्षक व प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा मु. मुश्ताक द्वारा ट्रेनों में चोरी, लूट की घटनाओं की रोकथाम एवं वारंटी, वांछित, पुरुस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे।  अभियान के अंतर्गत,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे इटावा व आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी फर्रुखाबाद के नेतृत्व में गठित टीम ने शनिवार को रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद से एक शातिर अपराधी दयाराम पुत्र स्व0 सुखवासी उम्र करीब 43 वर्ष, को चोरी के 01 अदद मोबाईल सहित गिरफ्तार किया।दयाराम पुत्र स्व0 सुखवासी नि0 गली नं0 10 ए,  देवी रोड, मौहल्ला राजा का बाग, थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी थाना जीआरपी फर्रुखाबाद को अदद चोरी के मोबाइल फोन जिनकी कीमत करीब 15000/- रुपये   के साथ गिरफ्तार किया है।  पूछताछ ने मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त ने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर व  आने जाने वाली यात्री ट्रेनों के एसी व स्लीपर कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों का बैग, मोबाइल फोन आदि सामान चोरी कने के बाद कम पैसों मे राह चलते लोगों को बेच देता है। पुलिस द्वारा पकडे जाने पर अपना गलत नाम पता बताकर जेल जाता हूँ।  पहले भी वर्ष 2019 में  गलत नाम पता बता कर थाना जीआरपी फर्रुखाबाद से जेल जा चुका है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्री भूपेन्द्र सिंह थाना जीआरपी फर्रूखाबद,हे0का0 1915 गम्भीर सिंह थाना जीआरपी फर्रूखाबाद ,का0 1538 रिषभ कुमार थाना जीआरपी फर्रूखाबाद,का0 1179 ललित कुमार थाना जीआरपी फर्रूखाबाद