आगरा – उ प्र कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज कांग्रेस जनों ने कृषि विधेयक को निरस्त करने, दिल्ली कूच कर रहे किसानों के ऊपर बीजेपी प्रदेश सरकारों द्वारा कराए गए लाठी चार्ज, बर्बरता पूर्ण अमानवीय व्यवहार को लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्री पर धरना प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री योगेश तालान ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों के साथ जिस प्रकार से बीजेपी की केंद्र व प्रदेश सरकारें अत्याचार कर रही हैं, उसने तानाशाह हिटलर को भी पीछे छोड़ दिया है।
श्री तालान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी हालत में किसानों को जो मोदी जी अपने गुजराती उद्योगपति मित्रों का गुलाम बनाने की साज़िश रच रहे हैं, उसको बर्दाश्त नहीं करेगी, तथा संसद से लेकर सड़क संघर्ष करेगी।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि जिस प्रकार से मोदी जी कांग्रेस के लगाए गए उद्योगों को, सरकारी संस्थाओं को बैंकों से कर्ज दिलाकर अपने प्रिय उद्योगपति मित्रों को बेच रहे हैं, उससे स्पष्ट हो गया है कि देश एक बार फिर से गुलामी की ओर बढ़ रहा है, मोदी जी देश के सबसे ताकतवर स्तम्भ किसानों के कृषि क्षेत्र को भी अडानी अम्बानी के हाथों बेचना चाहते हैं।
श्री चिल्लू ने कहा मोदी जी के लिए विकास का मतलब सिर्फ अडानी अम्बानी का निजी विकास ही रह गया है, देश में काम धंधे, उद्योग, बन्द हो गए हैं, बेरोजगारी सुरसा की भांति फैल रही है, और मोदी जी रोजाना झूठ बोल कर देश की जनता को धोखा दे रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन श्री नंदलाल भारती ने किया।
धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के सर्व श्री विनोद बंसल, पूर्व पार्षद अशोक शर्मा, मुबारिक हुसैन कुरैशी, अहमद हसन, माया माहौर, अनीता जेम्स, बबीता जादौन, अवधेश सोलंकी, आई डी श्रीवास्तव, उमाशंकर उपाध्याय, सी एम पाराशर, अजहर वारसी, शिल्पा दीक्षित, कपिल गौतम, अदनान कुरैशी, अनिल विधोलिय, स्वरूप राम चंसोरिया, राजू माहौर, नासिर कुरैशी, वासित अली, ताहिर हुसैन, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।