राजनीति

गोपाल गुरु का निधन कांग्रेस के लिए अग्रणी योद्धा जैसा खोने के समान , युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए – चिल्लू

आगरा – शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट व कांग्रेस जनों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व पार्षद, रंगकर्मी गोपाल गुरु के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने सदैव कांग्रेस के लिए अग्रणी योद्धा के रूप में अपनी भूमिका निभाई थी।
श्री चिल्लू ने कहा कि गोपाल गुरु में अनेकों खूबियां थी, रंगकर्मी के साथ साथ कांग्रेस के लिए संघर्ष, चिंतन, विचार व अपनी वाणी से उन्होंने अंतिम समय तक पार्टी के लिए कार्य किया, निकट भविष्य में इसकी पूर्ति संभव नहीं है।
पसीसी सदस्य भारत भूषण गप्पी ने कहा कि गोपाल गुरु का इस प्रकार अचानक छोड़ कर जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, उनकी काम करने की शैली हम सभी को प्रेरणा देती है। उन्होंने आजीवन गरीब, असहाय, पीड़ित व शोषित वर्ग के लिए कार्य किया।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में कांग्रेस के सर्व श्री गोविन्द अग्रवाल, रमाकांत सारस्वत, इब्राहिम ज़ैदी, अशोक शर्मा, नन्दलाल भारती, ओम् शर्मा, विराग जैन, आई डी श्रीवास्तव, विनोद जरारी, भीष्म पाल सिंह मुखिया, सरवन माहौर, मुकेश राठौर, जमील खान, विमल नारायण शर्मा, अज़हर वारसी, अपूर्व शर्मा, प्रदीप जैन सी ए, प्रदीप पुरी, अनुज शर्मा, सोनू अग्रवाल, ताहिर हुसैन, दिलीप वर्मा आदि शामिल हैं।