सांसद राजबब्बर व पी.एल.पुनियां ने जताया शोक
आगरा। जाटव महापंचायत के सरपंच और सामाजिक परिवर्तन के अग्रणी देवी प्रसाद आजाद का बुधवार को जीवनीमंडी उनके निवास पर निधन हो गया है। इन्होंने अपने जीवनकाल में समाज के उत्थान के लिए काफी सराहनीय कार्य किए। इनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज के अग्रणी मुखिया थे। शराबबंदी दहेज रहित शादियां शिक्षा विशेषता बालिकाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर दिया। भीम नगरी जो उत्तर भारत का विशाल आयोजन है। उसमें बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की स्मृति में हजारों दहेज रहित शादियां कराई । इस दुखद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया ने भी अपना शोक संदेश भेजा और कहा कि मैं आगरा में जब आया तो उनका आशीर्वाद लेने उनके निवास पर गया। उनके द्वारा दिए गए पत्र पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय अवकाश भी स्वीकृत कराया था। कांग्रेस पार्टी उनके असामयिक निधन पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती है। इस अवसर पर सिने अभिनेता एवं पूर्व सांसद राज बब्बर ने भी अपना शोक प्रकट किया है। कहा के उन्होंने अपना एक अभिभावक खो दिया है। युवा जाटव महापंचायत के अध्यक्ष राजकुमार एडवोकेट ने कहा कि हमने आज समाज के स्तम्भ खो दिया है। उन्होंने अपने जीवनकाल में मृत्यु भोज की प्रथा को बंद करने पर बल दिया। साथ ही समाज के उत्थान के लिए सदैव अमिट कार्य किये हम हमेशा उन्हें याद करेगे और उनके पथ पर चलने का प्रयास करते रहेगे।