किसानों की हर आवाज़ को दबा रही है सरकार
आगरा।किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री माननीय चौधरी चरण सिंह जी का 118 जन्म दिवस समारोह पर किसान दिवस के रूप में पार्टी कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण मनाया गया।
इसके बाद समाजवादी पार्टी कारकर्ताओँ को दीवानी चौराहे पर चौधरी साहब की लगी प्रतिमा पर महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में माल्यार्पण करने जाना था। जिसे पुलिस प्रशासन ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए पार्टी कार्यालय पर ही रोक दिया । महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि आज किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी 118 व जन्मदिवस था। लेकिन पुलिस ने सुबह से घर,पार्टी कार्यालय तक तानाशाही रवैया अपनाते हुए छावनी बनाकर रखा है । ये सरकार किसान विरोधी के साथ साथ अंग्रेजों शाशन की तरह सोचने वाली उनकी तरह तानाशाही सरकार चला रही है। जो गरीबों किसानों के आवाज को दवाने पर उतारू है। समाजवादी नई रुकेंगे समाजवादी का एक एक कार्यकर्ता जनता, किसानों के साथ हर वक्त हर समय उनकी आवाज उठाते आए हैं उठाते रहेंगे।
कार्यक्रम में
महासचिव पवन दोनेरिया,कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता,उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा,बबलू शरीफ,किशन यादव,निर्वेश शर्मा,मशरूर कुरेशी,राजेन्द्र राठौर, रोहित शिवहरे,सुरेश दिवाकर,अमित यादव,मनमोहन शर्मा साथ रहे।