अपराध

पश्चिमी दिल्ली इलाके में अवैध तरीके से चल रहे 4 हुक्का बार को भंडाफोड़

दिल्ली।  दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी दिल्ली इलाके में अवैध तरीके से चल रहे 4 हुक्का बार को भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कुल 4 लागों को गिरफ्तार किया है, जिनमें हुक्का बार मालिक और मैनेजर भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई चल रही है । सूत्रों की अनुसार पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में अवैध रूप से हुक्का चलाने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस कार्यवाही के समय सभी लोग हुक्का पी रहे थे और पुलिस को देख सभी भाग खड़े हुए। पुलिस का कहना कि वह समय-समय पर विभिन्न रेस्तरां में इस तरह की जांच करती रहती है। बताया कि जांच में या किसी सूचना में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दिल्ली पुलिस लगातार अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार और रेस्तरां के खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। जुलाई-अगस्त महीने में दिलशाद गार्डन इलाके में रेस्तरां की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा था। यहां ग्राहकों को हुक्का के साथ बीयर भी पिलाई जा रही थी।