अन्य

अग्निशमन विभाग ने रेनबो हॉस्पिटल में स्टाफ़ को ट्रेनिंग 

आगरा। रेनबो हॉस्पिटल में मंगलवार को अग्निश्मन विभाग द्वारा सभी स्टाफ़ को आग लगने पर बरते वाली सावधानियों ने बारे में जानकारी शास्त्रीपुरम अग्निशमन विभाग की ओर आयोजित मॉक ड्रेल में दी गई। फायर मैन संजय गौतम ने अपनी पूरी टीम के साथ हॉस्पिटल के सभी स्टाफ़ को आग से बचने की सावधानी बताई।  साथ ही पीड़ितों को बाहर निकलने ओर उनको प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीके को भी विस्तार से समझा गया।
इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सबसे पहले  आग लग जाने की सुरत में सबसे पहले ज्वलनशील पदार्थ को बाहर निकालना चाहिए और आक्सीजन की सप्लाई बंदकर देनी चाहिए ।
ताकि जो आग पर आसानी से काबू पाया जा सके। लीडिंग फायर मैन जंगवीर सिंह ने स्टाफ से कहा कि कि चूंकि ये अस्पताल है। इसलिए आपकी जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। सभी को आग बुझाने के तरीके आने चाहिए और साथ ही मरीजों को बाहर निकालने के तरीके भी क्योंकि मरीज बीमार होते हैं।
वे खुद से चल फिर नही पाते. फायरमैन शिवपाल सिंह ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्टाफ को डेमोंस्ट्रेशन के जरिए आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया. अस्पताल के प्रमुख डॉ केशव मल्होत्रा ने मॉक ड्रिल के लिए पहुंची फायर स्टेशन की टीम का धन्यवाद किया।
 ड्रिल को सफल बनाने में महाप्रबंधक राकेश आहूजा, मेंटिनेंस मैनेजर अमृतपाल सिंह चड्ढा, एचआर प्रबंधक लवकेश गौतम, सुरक्षा प्रभारी सुगड़ सिंह का योगदान सराहनीय रहा।