अन्य

ताजनगरी में वैक्सीन लगाने की तैयारियां पूरी चार चरण लगेगा कोरोना टीका 

आगरा। कोरोना संकमण की रोकथाम के लिए ताजनगरी में कोरोना वैक्सीनकरण जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसी अंतिम जांच आगामी 5 जनवरी को की जाएगी। सीएमओ आर.सी.पाण्डेय के अनुसार वैक्सीन दो डोज़ में लगाई जानी है। पहले डोज़ लगने के बाद 28 दिन गुज़रने पर दूसरी डोज़ लगाई जाएंगी।  वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद पंजीकरण करते समय जो मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया है। उस पर किस दिन और किस केंद्र पर वैक्सीन लगनी है । इसकी जानकारी मैसेज के माध्यम से दी जाएगी। शहर और गांव के कुल 68 केन्द्रों पर वैक्सीन लगाई जायेगी। जिसमें एस एन मेडिकल कॉलेज, ज़िला अस्पताल, लेडी लायक हॉस्पिटल के साथ शहरी स्वास्थ्य केंद्र व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद शामिल हैं। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर दूसरे चरण में पुलिसकर्मी , प्रशासन व नगर निगम कर्मी को तीसरे चरण में 50 से अधिक उम्र वालों को लगाई जाएगी। चौथे चरण में आम आदमी को टीका मिलेगा।