आगरा , 72 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाह विधानसभा में जिले का एकमात्र कांग्रेस कार्यालय, मांटेसरी स्कूल डेरक और धनिया पूरा के प्राथमिक स्कूल पर कांग्रेस पार्टी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित के द्वारा झंडारोहण का कार्यक्रम किया गया। झंडारोहण के पश्चात बाढ़ क्षेत्र की धरोहर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक स्वर्गीय मुल्तान सिंह और स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह गुर्जर की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि बाह क्षेत्र वीरों की भूमि है यहां चंबल और यमुना जी दोनों का हम लोग पानी पीते हैं या घर घर में सैनिक हैं उत्कृष्ट खेल में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी हैं परंतु दुर्भाग्य है कि यहां पर कोई भी स्टेडियम और ना ही कोई औद्योगिक इकाई आजादी के 72 सालों बाद भी हो पाया है हमारी तहसील हमारी विधान सभा इन 72 सालों में पिछड़ी रही है और है यहां के जनप्रतिनिधि चाहे वह विधायक हो चाहे वह सांसद हो विकास नहीं कराते हैं यदि वह बाह जिला बन जाता है तो पिछड़ेपन की समस्या स्वता ही खत्म हो जाएगी।
कार्यक्रम में अरुण शर्मा राजू बिधोलिया सुनील पचौरी सुरेश यादव उदल सिंह शिववीर सिंह गुर्जर रामदास गुर्जर अशोक यादव पूर्व प्रधान मठेपुरा अजय पचौरी कृष्णा पचोरी छूना पुरवंशी कृष्ण मुरारी विजयपाल बघेल रामप्रकाश राजपूत साध म सिंह रामवती राजकुमारी बीना देवी मुन्नी देवी राम देवी सुखदेवी ब्रज रानी अनीता देवी कुसमा देवी सरोज देवी आदि लोग उपस्थित रहे।