अन्य

इंडियाफर्स्ट लाईफ ने आजीवन आय की गारंटी के साथ लाँग गारंटीड इंकम प्लान (एलजीआईपी) लॉन्च किया

नई दिल्ली,  । बैंक ऑफ बड़ोदा एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमोटेड, इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (इंडियाफर्स्ट लाईफ) ने आज इंडियाफर्स्ट लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान के लॉन्च की घोषणा की। यह विशिष्ट प्लान वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने और परिवार को जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा देने के लिए गारंटीड आय प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। सरल और गारंटीड समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से यह ग्राहक केंद्रित सुरक्षा प्लान स्थिर रिटर्न देता है, ताकि जोखिम को कम से कम कर वित्तीय उद्देश्य पूरे हो सकें।
रुषभ गांधी, डिप्टी सीईओ, इंडियाफर्स्ट लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कहा, ‘‘ऐसा उत्पाद खरीदना सदैव बहुत रोमांचक होता है, जो आजीवन की गारंटी देता हो। इस प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए और हमारे ‘कस्टमरफर्स्ट’ सिद्धांत के साथ, हम इंडियाफर्स्ट लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान प्रस्तुत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एश्योर्ड व्यक्ति को 99 वर्ष की आयु तक टैक्स-फ्री आय की गारंटी देता है। यह मल्टी-जनरेशन प्लान 59 वर्ष के लंबे समय तक गारंटीड रिटर्न देता है, ताकि आप अपनी व अपने प्रियजनों की देखभाल कर सकें।’’
इस लॉन्च के बारे में पुरुषोत्तम, चीफ जनरल मैनेजर- रिटेल लायबिलिटीज़, वैल्थ मैनेजमेंट सर्विसेस, मार्केटिंग, एनआरआई बिज़नेस एवं कैपिटल मार्केट डिवीज़न, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा, ‘‘इंडियाफर्स्ट लाईफ प्रमाणित उत्पाद पेश करने में सबसे अग्रणी है और लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान ऐसा उत्पाद है, जो आजीवन एवं उसके बाद भी टैक्स-फ्री गारंटीड नियमित आय प्रदान करता है। यह प्लान अनेक सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करता है, जो दीर्घकाल तक ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करती हैं।
इंकम बेनेफिट अवधि के अंत में गारंटीड आजीवन आय एवं पूरे प्रीमियम की वापसी के भरोसे के साथ, इंडियाफर्स्ट लाईफ लाँग गारंटीड इंकम प्लान दो राईडर विकल्पों- इंडियाफर्स्ट टर्म राईडर और लाईफ वेवर प्रीमियम राईडर के साथ प्रोटेक्शन कवरेज बढ़ा देता है। यह प्लान प्रीमियम का भुगतान चूक जाने के बाद भी निरंतर लाईफ कवर सुनिश्चित करता है।
इंडियाफर्स्ट लाईफ अपनी विस्तृत वितरण क्षमताओं का उपयोग कर एवं निवेश के विकल्पों का विस्तार कर विभिन्न ग्राहक वर्गों के लिए 42 जरूरत पर आधारित प्रस्तुतियों (उत्पाद व राईडर) की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कंपनी देश में 98 फीसदी पिनकोड्स में ग्राहकों को सेवाएं देती है।