लुधियाना,: भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहरार पार्टी के संस्थापक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी के साथी रहे सय्यद अता उल्लाह शाह बुखारी की कुर्बानियां कभी भुलाई नहीं जा सकती है, यह बात आज यहां जामा मस्जिद लुधियाना में आयोजित शोक सभा में सय्यद अता उल्लाह शाह बुखारी के साहिबजादे व मजलिस अहरार पाकिस्तान के वर्तमान अध्यक्ष सय्यद अता उल मुहीमन बुखारी (81) के देहांत पर शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने किया। शाही इमाम ने कहा कि शाह जी का ही परिवार वह पहला खानदान है जिसने पाकिस्तान बनाने की विरोधता की थी और फिर जब उनका शहर पाकिस्तान में आ गया तो कभी भी सरकार के आगे नहीं झुके। शाही इमाम ने कहा कि शाह जी का मेरे दादा मौलाना हबीब उर रहमान लुधियानवी (प्रथम) के साथ देश के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत बड़ा योगदान है, यह सब वो स्वतंत्रता सेनानी हैं जिन्होंने ने भारत की आज़ादी के लिए ना सिर्फ जेलें काटी, बल्कि इनके घरों को भी कई-कई बार अंग्रेज़ ने गिरवाया, लेकिन इनके इरादे नहीं बदले। शाही इमाम ने कहा कि सय्यद अता उल मुहीमन बुखारी के देहांत से एक युग का अंत हो गया है, हम दुआ करते हैं कि अल्लाह ताआला जन्नत में उनका स्थान और बड़ा करें व उनकी औलाद को सब्र अता फरमाए। वर्णनयोग है कि आज जामा मस्जिद में मजलिस अहरार इस्लाम हिन्द की ओर से शाह जी के देहांत पर कुरान शरीफ पढ़ा गया और उनके लिए विशेष दुआ करवाई गई। इस अवसर पर नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी, बजमें हबीब के अध्यक्ष गुलाम हसन कैसर, कारी मोहतरम, मुफ्ती जमालुदीन, कारी अब्दुल रहमान, शाहनवाज खान, बाबुल खान, अकरम अली व शाही इमाम पंजाब के मुख्य सचिव मुहम्मद मुस्तकीम अहरारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
पाकिस्तान में अता-उल-मुहीमन बुखारी का देहांत
February 10, 20210

Related Articles
November 20, 20210
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आप कार्यकताओं ने जाहिद अली के नेतृत्व में DM को सौंपा ज्ञापन
महराजगंज-DVNA। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधानसभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज निचलौल तहसील दिवस में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया और मांग किया कि निचलौल में नया आधारकार्ड बना
Read More
August 18, 20210
नौवीं व दसवीं मुहर्रम को रोजा रखने की अपील
गोरखपुर-DVNA। तालीमात-ए-उम्मत फाउंडेशन के अध्यक्ष हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि 9वीं व 10वीं मुहर्रम को सभी लोग रोजा रखें। इबादत करें। 9वीं व 10वीं मुहर्रम का रोजा रखने की
Read More
July 20, 20210
ट्रेन की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
महराजगंज-DVNA। गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग पर कोठीभार थाना अंतर्गत सबया दक्षिण टोला के पास आज ट्रेन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार
Read More