अन्य

अनुशासन की शपथ के साथ ,एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन

आगरा,विगत 3 फरवरी से श्री राम आदर्श महाविद्यालय, पनवारी में चल रहे एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एटीसी-8 का आज विधिवत समापन हुआ, जिसमें सभी कैडेट्स को आगामी समय में एनसीसी की आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

कैंप कमांडेंट कर्नल अजय मिश्रा एवं सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी कैडेट्स को समाज सेवा एवं अनुशासन की शपथ दिलाई।

शिविर के दंडाधिकारी ले. मनीष कुमार ने सफलतापूर्वक शिविर में प्रतिभाग करने पर सभी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने बताया कि आज शिविर में शस्त्र प्रशिक्षण के अतिरिक्त मैप रीडिंग, आपात प्रबंधन, युद्ध कला एवं मैदान कला आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर के दौरान सूबेदार रमेश, सूबेदार भागूराम, रामनिवास, सर्वजीत सिंह, बीएचएम गगन सिंह, हवलदार वीरपाल, सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह, सोनू तोमर ने कैडेट्स को ड्रिल का सख्त अभ्यास कराया।