आगरा। शराब माफियाओं के साथ कासगंज में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए आगरा के लाल देवेंद्र कुमार सिंह के अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पिनाहट स्तिथ आवास पर किया गया। बताते चले कि कासगंज में बीतीरात शराब माफिया से हुई मुठभेड़ में आगरा के शहीद सिपाही 2015 में भर्ती हुआ था।
शहीद के घर मे उसकी बूढे माता- पिता और एक छोटी बहन के अलावा पत्नी और दो अबोध बेटियाँ हैं। उसके गांव के लोगों का कहना है कि देवेंद्र बहुत हसमुख स्वभाव का था। सभी से प्रेम से बात करता था।
हम लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि शहीद की याद में स्मारक बनवाये जाए। आगरा के इस लाल को श्रद्धांजलि देने के लिए एआईसीसी सदस्य और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण सुनील कुमार, सुरेश रावत, भगवान, सौरभ दुबे , सुभाष कटारा , जयवीर सिंह जादौन सहित हजारों लोग पहुचे।