राजनीति

किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरा कांग्रेस का हुजूम

सुल्तानपुर :- गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर मुख्यालय पर किसानों के समर्थन में 5 किलोमीटर पदयात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक , संगठन सृजन अभियान के प्रभारी मोहम्मद अनीस खां अतिथि के रूप में शामिल हुए । कांग्रेसियों का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचा जहां जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुटता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । यहां प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा मौजूदा सरकार देश के संसाधनों को लूटने की योजनाएं बना रही है । चंद उद्योगपतियों के लिए देश के अन्नदाता किसानों के खिलाफ  काला कानून लेकर आई है । लगभग तीन महीने से देश के लाखों किसान घर बार छोड़कर अपना भविष्य बचाने को कड़कड़ाती ठंड में सड़क पर बैठे हैं । कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी , प्रियंका गांधी किसानों के साथ खड़ी है । पार्टी भाजपा सरकार के काले कानून का विरोध करती है । जिला समन्वयक अनीश खान ने कहा बीते तीन माह से लगातार ब्लॉक व न्याय पंचायतों पर संगठन सृजन अभियान चलाया गया । सभी ब्लाकों में किसान चौपाल आयोजित कर जिले के लाखों किसानों को कृषि बिल की खामियां गिनाई गई । आज हजारों की संख्या में कांग्रेस के बैनर तले पद यात्रा में शामिल हुए लोग इस बात की गवाही है कि देश मोदी के अहंकार भरे कानून को नहीं मानता । जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा तेल मूल्य में बेतहाशा टैक्स वृद्धि कर कोराना काल में वर्तमान सरकार द्वारा जनता पर कहर ढाया जा रहा है । युवाओं के रोजगार समाप्त किए जा रहे हैं । सरकारी संसाधनों को बेचा जा रहा है । आम जनता की पैसेंजर रेलगाड़ियां बंद की गई है । सभी रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए जा रहे हैं । अस्पतालों में न चिकित्सक है ना दवाई । केंद्र व प्रदेश की सरकार केवल भाषण व विज्ञापनों पर चल रही है । पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर जिले के गांव गांव से कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार की विकास विरोधी नीतियों के खिलाफ , देश के महत्वपूर्ण संसाधनों को बचाने के लिए , युवाओं का भविष्य तबाह होने से रोकने के लिए , सड़क पर उतरने को तैयार हैं । आज हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ व कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बात का प्रमाण है कि आने वाले चुनाव में पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश की जनता  भाजपा को साफ करने का मन बना चुकी है ।
*इन्होंने दिखाई ताकत*
गुरुवार का दिन कांग्रेसियों के लिए संजीवनी के समान था । कार्यक्रम था कृषि बिल में शामिल तीन काले कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन की पदयात्रा का । जिला मुख्यालय पर सुबह से ही जिलेभर से कांग्रेसियों के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा । शहर के विभिन्न वार्डों से दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जिला उपाध्यक्ष सिराज अहमद भोला , शहर अध्यक्ष नौशाद खान , पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष महबूब माली , अल्पसंख्यक अध्यक्ष जहांगीर खान , पार्टी मुख्यालय पहुंचे । युवा अध्यक्ष वरुण मिश्र के साथ दर्जनों साथी कार्यक्रम में शामिल हुए । छात्र संगठन के अध्यक्ष मानस तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र शामिल हुए । विधि प्रकोष्ठ के कमर खान , व मदन तिवारी के साथ दर्जनों अधिवक्ता कार्यक्रम का हिस्सा बने । किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सिंह व धर्मराज मिश्र की अगुवाई में दर्जनों शामिल हुए । जिला उपाध्यक्ष विनोद राणा , योगेश सिंह , कपिल देव निषाद दर्जनों साथियों के साथ पहुंचे । सेवादल के अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी , दिनेश मिश्र दर्जनों के साथ सामिल हुए । अखंड नगर ब्लॉक अध्यक्ष शेष जी , विनोद पांडेय , दोस्तपुर से जफीर अहमद व सुशील मिश्र , कादीपुर से टाउन एरिया अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह , सुशील मिश्रा , करौदी कला से सौरभ श्रीवास्तव , छोटे लाल प्रजापति , मोतिगरपुर से पवन मिश्रा ,जयसिंहपुर से समीर मिश्रा व हरख नारायण मिश्रा , कूरेभार से देवव्रत यादव , कमलनयन वर्मा , सुरेंद्र शुक्ला , धनपतगंज से राम कुमारी , काली सहाय सिंह , बल्दीराय से अतिउल्ला अंसारी , इमरान अहमद मोनू , कुडवार से नंदलाल मौर्य , मोबीन अहमद , मनोज तिवारी , सोहैल खान , इंतजार अहमद पिंटू ,  दुबेपुर से डॉक्टर देवेंद्र तिवारी , ईशान खान , पवन मिश्रा नन्हे , जुनूर अहमद , भदैया से शक्ति प्रसाद तिवारी , श्री भगवान तिवारी , मोहम्मद अली , लंभुआ से सियाराम वर्मा , अतहर नबाब , अनिल बरनवाल , संजय श्रीवास्तव , प्रतापपुर कमइचा से दिग्विजय सिंह पंकज , जनार्दन शुक्ला , जिला महिला अध्यक्ष उर्मिला उपाध्याय , रेनू श्रीवास्तव , जीशान अहमद , दल बल के साथ पहुंचे । कार्यक्रम को संचालित करने में तेज बहादुर पाठक व नफीस फारुकी का योगदान रहा । पदयात्रा का कार्यक्रम जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष नौशाद हुसैन की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर किया गया । यहां हजारों कांग्रेसियों ने सड़क पर उतर कर देश में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए पदयात्रा की । कांग्रेसियों का जुलूस शहर के लाल डिग्गी चौराहा , नॉरमल चौराहा , राहुल तिराहा , बाध मंडी चौराहा , शाहगंज , चौक , सब्जी मंडी , तहसील , बसअड्डा , जिलाधिकारी चौराहा , दीवानी तिराहा , कलेक्ट्रेट , डाकखाना चौराहा होते हुए शहर कमेटी तक पहुंचा । यहां प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक , जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अनीस खान व जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी । इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु प्रकाश त्रिपाठी , पूर्व जिला अध्यक्ष हाजी मकसूद आलम , हरीश त्रिपाठी , ओपी चौधरी , लक्ष्मीकांत मिश्रा , ओपी सिंह , अपरबल सिंह , शीतला सिंह , अशोक मिश्र , राहुल त्रिपाठी , राजेश तिवारी ,  विजय पाल , मोहम्मद सोहेल खान,  ओम प्रकाश त्रिपाठी चौटाला , ओम प्रकाश दूबे , अनिल मिश्रा , हाजी मोहम्मद जमा , योगेश पांडेय , दया शंकर दूबे , अनीश अहमद भूलकी , सुब्रत सिंह सनी , रामनाथ तिवारी , राजेश श्रीवास्तव , सभासद राज देव शुक्ल , अमोल बाजपेई , जय प्रकाश सिंह , महेश मिश्र , अनवर हैदर , शिव शरण सिंह , सचिन तिवारी , अनवर शाही , उदयभान , सलमान , मनीष तिवारी , प्रेम प्रकाश अग्रहरि , सच्चिदानंद तिवारी , इमरान अहमद , सुंदरम तिवारी , कृष्णानंद मिश्रा , आर पी पांडे , गायत्री तिवारी , जय नारायण तिवारी , निशा गौड़ , पूनम पाठक , जसविंदर कौर , मीरा सिंह , शांति निषाद , रूमी गौतम , ज्ञानमती , रेखा पांडे , सुनीता , रंजीता , गीता , गायत्री , सुशीला , रानी , संगीता , मनभावती , नसरीन , रमेश अग्रहरि , हौसला प्रसाद भीम , हरिभान सिंह , अमित कुमार पांडे , राम मूरत राय , प्रेम प्रकाश , चंद्रभान सिंह , प्रेम प्रकाश कनोजिया , रामकुमार , लालमणि पांडे , शालिग्राम , संजीव वर्मा , साबिर नेता , हंसराज ,अब्दुल लतीफ खान , रामसागर , राजेंद्र प्रसाद , शिवराज सिंह , हिंद केश सिंह , जानकी , हरिओम वर्मा , मोनू , प्रेम प्रकाश , शफीक खान , बिलाल खान , रोहित शुक्ला , मोहम्मद खालिद , सरोज अहमद , संतोष वर्मा , आशुतोष मिश्रा , राहुल तिवारी , धनंजय शुक्ला , शगुन मिश्रा , रब्बन हाशमी , अमित सिंह एडवोकेट ,  आदर्श तिवारी , कौशलेंद्र द्विवेदी , शैलेंद्र द्विवेदी , राममूर्ति वर्मा , मोहम्मद अली  , प्रेम नाथ वर्मा , ओम प्रकाश शर्मा , मिथिलेश द्विवेदी , अमरनाथ पांडे , फैज अहमद , उमेश प्रताप सिंह , मनोज सिंह , हरिशंकर शर्मा , शिव कुमार गुप्ता , नसीरुद्दीन , जहांगीर कुरेशी , दिनेश सिंह , रामजग उपाध्याय , विनय मिश्र बलुआ , अनिल कुमार सिंह , विनय सिंह ,   प्रेमचंद्र भारती , महेंद्र प्रताप सिंह , माणिक चंद श्रीवास्तव , गुलाम मोइनुद्दीन , रिजवान अहमद , अजय कुमार पाण्डेय , अहिंसक राव , सोनू भीम , इकराम खान , सोहैल सिद्दीकी , समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।