अजमेर सूफ़ी सन्त ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती साहब के दरबार में संगीतकार व गीतकार प्रदीप पंडित ,राजा पंडित व कुणाल पंडित ने अपने परिवार के साथ हाज़री दी, सभी को दरगाह के ख़ादिम सैयद मोहम्मद अजहर ने ज़ियारत कराई ओर दरगाह का तबरुक दिया ।
संगीतकार व गीतकार प्रदीप पंडित ने कहा कि सारेगामापा, एक से बढ़ कर एक, छोटा पैकेट बड़ा धमाका, फेम एक्स, क्रेजी किया रे, झूम इंडिया, वॉयस ऑफ इंडिया, इंडियन आइडल का अनुभव है और हिंदी फिल्मों में गाने गाए – मोहरा, मेरा दिल तेरे पास, किसना, हाल बोल, किस हद तक, जीत लेगी जान, व रीजनल फ़िल्में- खटाई लाल मिठाई लाल, ससुरा हमरा पइसा वाला, मोर छैया भुइया संग टीवी सीरियल्स में – डांस इंडिया डांसर, बालिका वधु, बडे अच्छे लगने वाले, झांसी की रानी, कसौटी जिंदगी की, तुम देना साथ मेरा, में अंतरा गाया है, अवार्ड्स ऑफ इंडिया भी मिला साथ ही कुछ संगीत एल्बमों की रिकॉर्डिंग कर रहा हूं इन्हीं की कामयाबी के लिए दरगाह में दुआ माँगी हैं ।
गौरतलब हो क राजा पंडित ने एक संगीत निर्देशक के रूप में काम किया, इस फिल्म में, फेस बुक वियर प्यार, जीते लागे जान, बाबू की चमेली की छाया और बाजीराव मस्तानी, गुज़ारिश, पद्मावत, रामलीला एक्ट में संजय लीला भंसाली जी के साथ काम करते हैं
कुणाल पंडित ने इंडियन आईडियन 10 व सारेगामापा में दिखे कुणाल को फिल्म पद्मावत और बाजीराव मस्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका के रूप में मिर्ची पुरस्कार मिला, और कुणाल ने अपने सिंगल्स दिल से बात के अलावा कई गाने गाए ।