अन्य

अभिनेत्री रेशमा शेख ने ख्वाजा साहब के दर पर हाज़री देकर फिल्म के लिए माँगी दुआ

अजमेर, सूफ़ी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में अभिनेत्री रेशमा शेख ने अपने परिवार के साथ हाज़री के लिए पहुँची,
ज़ियारत के बाद रेशमा शेख ने बताया कि कोविड महामारी के बाद फिल्म कारोबार बहुत नुकसान हुआ है, फिल्मो की शूटिंग बंद हो जाने की वजह से तमाम लोग बेरोज़गार हो गए है, लेकिन अब सरकार ने गाईड लाईन के ज़रिये शूटिंग की इजाज़त दे दी है, फ़िल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी है, पूरे 11 महीने के बाद लोगो को काम मिलना शुरू हुआ है ।
रेशमा शेख ने भोजपुरी फिल्म प्लेटफॉर्म न . 2 से अपने करियर की शुरूआत की थी जो की उनकी पहली फ़िल्म थी जो सुपरहिट रही, उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ के नहीं देखा और एक से बढ़कर एक फ़िल्म कर रही है जिनमे सैया सरकारी , लाल चुनरिया वाली पे दिल आया रे रिलीज होने को तैयार है, अभी लगातार शूटिंग पर व्यस्त हैं जिनमे वीरगति , किसान , हमार जान नदिया के पार , राजू की दुल्हनिया… और भी कई सारे प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हैं और कुछ कि होने जा रही है
उन्होंने आने वाली सभी फिल्मों के लिए ख्वाजा साहब के दरबार मे कामयाबी की दुआ माँगी ।