देश विदेश

पेट्रोल , डीज़ल , गैस और महिला अपराध को लेकर सशक्त पीली सेना सड़को पर

आगरा, सशक्त पीली सेना ने शहीद स्मारक पर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर वह महिला अपराधों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शबाना खंडेलवाल ले नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सशक्त पीली सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया,
सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर बने बैंकों में पेट्रोल के लिए लोन की एप्लीकेशन लेकर पहुंची,
यहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं कहना था कि बढ़ती महंगाई में हमारे घरों का बजट बिगड़ गया है हमारा पेट्रोल का खर्चा जो महीने का 1000 2000 पेट्रोल में निपट जाता था आज दुगना हो गया है आज गैस सिलेंडर के दाम 350 से बढ़कर इस भाजपा सरकार में आठ सौ का आंकड़ा पार कर चुके हैं हमारे युवा बेरोजगार हैं उनके पास रोजगार नहीं है, इस बढ़ती महंगाई में हम कहां जाएं इसलिए हम डीजल पेट्रोल और गैस के लिए बैंकों से लोन लेने आए हैं मगर यह बैंक वाले हमें लोन देने को तैयार नहीं है,
सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शबाना खंडेलवाल ने कहा है कि आज भाजपा सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है दिन-ब-दिन अपराध बढ़ रहे हैं अभी हाल ही में हाथरस की दूसरी घटना सामने आई है जहां दबंगों ने लड़की के पिता को बेरहमी से मार डाला उन्नाव की घटना को अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे, जब बेरोजगारी अत्यधिक बढ़ेगी तो अपराध में भी बढ़ोतरी होगी इसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है. ऐसे में पेट्रोल डीजल का दाम इतना बड़ा ना रसोई गैस सिलेंडर जो गृहणियों का मुख्य साधन है उनके दाम आसमान छू रहे हैं, किसान अन्नदाता हमारे मर रहे हैं 200 से अधिक किसान मर चुके हैं, भारत रो रहा है मगर भाजपा सरकार और उनके नुमाइंदे मस्त हैं, उनको ना अन्नदाता ओं की फिक्र है ना गरीब जनता की, क्या इस दिन के लिए भारत की जनता ने इस सरकार को चुना था, योगी जी और मोदी जी को तो इस बात की फिक्र है नहीं क्योंकि उनके परिवार है ही नहीं ,इसलिए वह महिलाओं की पीड़ा क्या समझेंगे, मजबूर होकर हम लोग धरने पर बैठे हैं हमारी मांग है कि हमें पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर पर लोन दिलवाया जाए ताकि हम आत्मनिर्भर बन सकें, महिलाओं ने चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हमारा अगला प्रदर्शन लखनऊ विधानसभा के सामने होगा प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से गुड्डू कुरैशी, सद्दाम, कृष्णा शर्मा, मोहम्मद ताज मोहम्मद, आरिफ ,रुखसाना बेगम ,अंजुम बेगम ,ममता सिंह, ओमवती, अबरार कुरेशी, आजाद सिंह, सुनीता सिंह ब्रिज, किशोरी, इंदु चौहान रेहाना बेगम, सुमन लता, लीलावती, किरण देवी, अबरार कुरेशी, अनीश राजपूत ,हिंदी कुरैशी, अर्जुन सिंह, शंकर शर्मा, स्नेह लता, दानिश खान, प्रदोष बेगम, सुषमा गुप्ता, मीनू अग्रवाल, अनीता गुप्ता, उमा वर्मा ,संध्या सिंह इत्यादि महिलाएं वह पुरुष शामिल थे,