देश विदेश

मेरी मंजिल मेरा मक़सद का आयोजन 14 मार्च को

युवाओं को मिलेगा जीवन का मार्ग दर्शन: अशफ़ाक़ हुसैन

अजमेर । दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब अजमेर द्वारा ख्वाजा ग़रीब नवाज़ करियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर के तत्वाधान में मेरी मंजिल मेरा मक़सद शीर्षक से सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। 14 मार्च रविवार को ख्वाजा माॅडल स्कूल प्रांगण में सायं 04 बजे आयोजित होने वाले सेमिनार को पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं दरगाह नाज़िम अशफ़ाक हुसैन एवं शिक्षाविद प्रो. एन. के. भाभाड़ा संबोधित करेंगे। सेमिनार ने सभी वर्ग एवं आयु के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। सेमिनार युवाओं को जीवन में मक़सद और उसे हासिल करने के आयामों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
हुसैन ने बताया की आज शिक्षा के प्रसार एवं प्रचार के साथ ज़रूरी है कि बच्चों की भावनाओं को समझते हुए एक माहौल बनाया जाए। इस माहौल में युवा अपनी बात को सबके सामने रख सके और साथ ही उसे अपने मक़सद को पाने के लिए किस तरह मेहनत करनी है और कितनी करनी है उसे तय कर सके। इन्ही विषयों को एक प्लेटफार्म देने के मक़सद से सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस में सभी युवा हिस्सा ले सकते हैं।