फिरोजाबाद (डीवीएनए )| उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान मजीद से 26 आयतें हटाए जाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की गई है, जिसको लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है | जिस सिलसिले में फिरोजाबाद मैं भी वसीम रिजवी के खिलाफ गुस्सा देखा गया| इस संबंध में फिरोजाबाद के मोहल्ला इमामबाड़ा स्थित शहर काजी दफ्तर पर शाही बड़ा इमामबाड़ा कमेटी के जनरल सेक्रेटरी व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने बयान जारी कर गुस्से का इजहार किया तथा वसीम रिजवी द्वारा की गई इस हरकत की सख्त लफ्जों में मजम्मत (निंदा) की| शहर काजी ने वसीम रिजवी की इस हरकत को न काबिल ए बर्दाश्त बताया शहर काज़ी ने कहा कि वसीम रिजवी की इस हरकत से मुल्क के तमाम मुसलमानों के साथ साथ पूरी दुनिया के मुसलमानों के जज्बातों को गहरी चोट पहुंची है, मजहबे इस्लाम को नुकसान पहुंचाने के इरादे से वसीम रिजवी वक्त वक्त पर इस तरह के बयान देता आ रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता| हुकूमत को ऐसे दहशतगर्दों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए| शहर काजी ने बताया कि इसी सिलसिले में दिनांक 19 मार्च 2021 शुक्रवार (जुमा) को 11:00 बजे सुबह प्राचीन बड़ा इमामबाड़ा ( शाही बड़ा इमामबाड़ा) में वसीम रिज़वी के खिलाफ पुरअमन तरीके से एहतजाज़ दर्ज कराकर जिले के उच्च अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर वसीम रिजवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का मुतालबा (माँग) किया जाएगा| जिसमें तमाम आशिक ए रसूल शिरकत कर सवाबे दारेन हासिल करें|
संवाद , दानिश उमरी
वसीम रिज़वी जैसे दहशतगर्दों के खिलाफ हुकूमत को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए,शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली
