जीवन शैली

बाबा साहब के आगरा अंतिम आगमन की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन  

आगरा। (डीवीएनए) अखिल भारतीय बौद्धिक जनमंच को ओर से संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के आखिरी बार आगरा आगमन की 65 वीं पावन स्मति एवं बामसेफ व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 87 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन पश्चिमपूरी स्तिथ दौजीराम पैलेस में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र सेकसरिया ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में भंते अशोक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत बुद्ध वंदना के साथ बाबा साहब ब कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद वक़्तों ने सभा में अपने अपने विचार प्रकट करते हुए समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने पर बल दिया। साथ ही बाबा साहब और कांशीराम के बताए मार्ग पर चलने की प्रतिज्ञा ली। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भंते अशोक ने कहा कि आज अगर सत्ता में दूसरी सरकार है इसके ज़िम्मेदार भी बहुजन समाज के लोग ही हैं। हम लोग अपनी ज़िम्मेदारी से पीछे हट गए और सत्ताधारी लोगों ने समाज का इस्तेमाल कर आज देश को बेचने का काम किया। हम सबका आने आपको पहचान कर एक जुट होकर संघर्ष करना होगा। जब ही सत्ता प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए राजेश जाटव ने कहा कि अनुसूचित जाति में केवल जाटव ही नहीं अन्य जातियां भी आती हैं। हमें उन सभी को अपने साथ लेकर चलना होगा। अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष सक्सेरिया ने सभी वक्तओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बाल कृष्ण कश्यप, आर.पी.सिंह, शांति प्रसाद सम्राट,महावीर प्रसाद,बनवारीलाल जाटव,रविदास, मुकेश सेहरा,देवेंद्र सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,नरेंद्र कुमार, किशन बिहारी,सुनील कुमार,सुशील बाबू,ब्रजेश अंबेश, ज्ञानेंद्र कुमार उर्फ ज्ञानी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार एडवोकेट ने किया।
संवाद:- दानिश उमरी