अन्य

आगरा शहर में प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध, आओ आबोहवा करे शुद्ध महाअभियान का शुभारम्भ

आगरा(डीवीएनए )। आगरा शहर में प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को शुद्ध करने के लिये महापौर नवीन जैन ‘प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध आओ आबोहवा करे शुद्ध’ महाअभियान शुरू कर चुके हैं। अभियान के पहले चरण के अंतर्गत 2 अप्रैल को महापौर नवीन जैन ने मौनव्रत रख प्रदूषण के खिलाफ जन जागरण करने का काम किया था। इसी अभियान के दूसरे चरण में आज (बुधवार) से महापौर नवीन जैन ने हरीपर्वत चौराहे पर ‘लाल बत्ती ऑन इंजन ऑफ’ अभियान की शुरुआत कर दी है।

इस अभियान के शुभारंभ के लिये महापौर नवीन जैन हरीपर्वत चौराहे पर मौजूद रहे। जैसे ही चौराहा पर लाल बत्ती ऑन हुयी तो ट्रैफिक लाइट पर रुके ऐसे कई खड़े वाहन थे जिनके इंजन चालू थे। महापौर सड़क पर उतर कर उनके बीच पहुंचे। सबसे पहले महापौर ने एक गुलाब का फूल देकर वाहन चालक को सम्मानित किया, उन्हें प्रदूषण के खिलाफ चलाए गए अभियान की जानकारी देते हुए सहयोग मांगा। महापौर ने वाहन चालकों को समझाया कि ट्रेफिक लाइट पर रुकने के दौरान जब तक लाल बत्ती ऑन रहे तब तक हमेशा अपने इंजन को बंद कर दें और कुछ समय बाद जब ट्रैफिक लाइट हरी हो जाए तभी अपने इंजन को चालू होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ें।

ट्रैफिक लाइट पर रुके दोपहिया और चार पहिया सहित सभी वाहन स्वामियों ने पास जाकर महापौर ने गुलाब का फूल भेंटकर अपील करते हुए कहा कि आपके कुछ मिनटों के प्रयास से गाड़ी में से निकलने वाली आवाज व धुआं जो हमारे वातावरण को प्रदूषित करता है उसमें कमी आयेगी और शहर प्रदूषण मुक्त की ओर आगे बढ़ेगा।

पत्रकारों से रूबरू होते हुये महापौर नवीन जैन ने बताया कि प्रदूषण को कम करने लिये हम सभी शहरवासियों को अपने अपने स्तर पर कुछ ना कुछ प्रयास करने होंगे। इसके लिए हमने 2 अप्रैल से 24 अप्रैल तक एक महा अभियान चरणबद्ध रुप में शुरु किया गया है। आज इस अभियान का दूसरा चरण ‘लाल बत्ती ऑन इंजन ऑफ’ शुरु किया गया। इस अभियान के माध्यम से हरी पर्वत चौराहा पर लाल बत्ती होने पर रुके वाहन स्वामियों को पुष्प भेंट कर यह अपील की गई कि आगे भविष्य में भी जब भी वे ट्रेफिक लाइट पर रुकेंगे तो लाल बत्ती ऑन होने पर हमेशा अपने इंजन को बंद रखेंगे। महापौर ने आगे कहा कि यदि एक मिनट के लिये शहर में सैकड़ों की संख्या में वाहन कुछ देर के लिये ऑफ कर हो जाते हैं तो इससे काफ़ी हद तक वायु प्रदूषण को रोकने में सार्थक सिद्ध हो सकेंगे।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि दूसरे चरण में शुरू किया गया ‘लाल बत्ती ऑन इंजन ऑफ’ का यह अभियान 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक पार्षदों, शहर के प्रबुद्ध जनों व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा एमजी रोड, माल रोड, सिकन्दरा-बोदला व आवास विकास रोड के साथ साथ उन सभी प्रमुख चौराहों पर चलाया जाएगा जहां पर ट्रैफिक लाइट हैं।

महापौर नवीन जैन ने शहरवासियों से अपील करते हुये कहा कि वे भी इस अभियान से जुड़े। जब भी हम अपने वाहन लेकर बाहर निकले तो प्रयास करें कि लाल बत्ती ऑन होने या भीषण जाम में फंसने पर अपने वाहन के इंजन को बंद कर दे। यह शहर आपका और हमारा है, हम सभी को मिलकर ही इस शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त बनाना है।

इस मौके पर पार्षद संजय राय, पार्षद मोहन शर्मा, पार्षद जगदीश पचौरी, पार्षद शरवन पार्षद घीरज कोहली,विनय अग्रवाल, धर्मवीर लोधी, डी पी राठौर, शिव कुमार राजोरा, सतीश गुप्ता, अश्विनी शर्मा, रवि दीक्षित,सन्दीप शर्मा, रितेश बघेल, राघा गोस्वामी, रानी कुशवाह, सुभाष कुशवाह, नवीन गोला, विकास पंडित एवं अन्य सामाजिक संस्था के लोग उपस्थित रहै.

12 अप्रैल तक ‘लाल बत्ती ऑन, इंजन ऑफ’ अभियान का चरण –

8 अप्रैल को यह अभियान हरीपर्वत चौराहा पर गौरव जैन टीम द्वारा

वाटरवर्क्स पर पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद विमल गुप्ता व भाजपा बल्केश्वर मण्डल के अध्यक्ष ब्रज किशोर अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया जायेगा। वहीं नवीन युवा संगठन, मिशन मोदी अगेन, वैश्व एकता परिषद के प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल और राष्ट्रीय हिन्दु परिषद के नेता गोविन्द पाराशर के नेतृत्व में पॉच चौराहों पर इस अभियान को गति देने का कार्य किया जायेगा।

9 अप्रैल को पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद नेहा गुप्ता सुल्तान गंज की पुलिया पर अभियान चलायेंगे तो दूसरी तरफ़ पार्षद जगदीश पचौरी और रघु पण्डित की टीम प्रतापपुरा पर लाल बत्ती ऑन इंजन ऑफ अभियान को चलाते हुये लोगों से अपील करते नज़र आयेंगे।

10 अप्रैल को सिकन्दरा और बोदला चौराहे पर पार्षद सुषमा जैन, बीनू सिकरवार, जितेंद्र पाराशर, श्यामवीर सिंह सिकंदरा-बोदला रोड़ पर इस अभियान को चलाएंगे।

11 अप्रैल को लोहामन्डी और राजामन्डी की कमान पार्षद मुकुल गर्ग, पार्षद शरद चौहान, पार्षद सरबन कश्यप, पार्षद मोहन शर्मा की टीम सम्भालेगी।

अन्तिम दिन, 12 अप्रैल को पुरानी मन्डी व फतेहबाद रोड़ पर पार्षद राधिका अग्रवाल और पार्षद गुडडू राठौर द्वारा अभियान को चलाकर दूसरे चरण का समापन किया जाएगा।
संवाद , दानिश उमरी