आगरा,मौला अली की यौमे शहादत के मौके पर खानखाह हज़रत शेख सलीम चिश्ती में फातिहा का अहतमाम हुआ, इस मौके पर लोगों को पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए मिट्टी के बर्तन बांटे गए साथ ही लोगों को जागरूक किया कि वह अपने मकानो की छतों पर बर्तनों को रखें जिससे उड़ते पक्षी अपनी प्यास बुझा सके।
पीरज़ादा सैफ मियाँ ने कहा कि भीषण गर्मी मैं पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी की जरूरत होती है पक्षी अपनी प्यास बुझा सके इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर की छत पर मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खिदमत ए ख़ल्क करना भी एक इबादत है ख़ानखाहो से हमेशा इस तरह के संदेश आते रहे हैं और हमेशा आते रहेंगे।
सैफ मियाँ ने कहा के इस वक्त कोरोना महामारी से पूरी कायनात को निजात दिलाने के लिए दुआ फरमानी चाहिए लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहे मास्क और सैनिटाइजर का लगातार प्रयोग करते रहें प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।