अन्य

देश में कोविड केयर सेंटर खोले जाने के लिए वेब मीटिंग आयोजित

आगरा। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण अस्पताल व चिकित्सा तंत्र, सरकार व प्रशासन की मदद के करने के लिये देश के प्रमुख स्वैच्छिक संगठन रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी , नारायण सेवा संस्थान, रामकृष्ण मिशन, अक्षय पात्र, सुलभ इन्टरनेशनल, फेब इंडिया, आदि संस्थाओं ने मिलकर देश में कोविड केयर सेंटर खोले जाने के लिए एक वेब मीटिंग आयोजित की गई,
जिसमे अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष नवीन जैन से अपेक्षा की गई कि प्रत्येक शहर में स्थापित होने वाले केंद्रों की मदद के लिये देश भर के महापौर को निर्देशित करे जिससे इन केंद्रों की सही से व्यवस्था महापौर के दिशा निर्देशन में सुचारू रूप से हो सके।
अखिल भारतीय महापौर परिषद के बनवीन जैन ने बेब मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रयास है इसे अस्पतालों पर बड रहै भार को कुछ कम किया जा सकेगा उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी महापौर उनके इस सराहनीय कार्य के लिये हर संभव मदद मिलेगी ।

मीटिंग में सभी संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने संयुक्त रूप से कहा कि सम्पूर्ण देश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिये देश का प्रत्येक संगठन कुछ ना कुछ अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है. हम सभी इस बीमारी के संकट से अवगत है और अस्पतालों में जिस तरह से संकट के हाल दिखाई दे रहे है निश्चित ही एक विचारणीय विषय है। इस परिस्थिति को ठीक करने व इस विपदा का प्रभाव कम करने के साथ साथ अस्पतालों पर भार कम पड़े इसके लिये स्वैच्छिक संस्थाओं को एक साथ मिलकर आगे आकर होम आइसोलेशन मे रह रहे कोरोना संक्रमित लोगों की देखभाल करने के लिये कोविड केयर सेन्टर देश के कोरोना से प्रभावित जिलों में खोलने की पहल के लिये देश का बहुप्रचलित एनजीओ इंडिया काउइन एक्शन नेटवर्क (ICAN) नीति आयोग के साथ रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्था खोलने जा रही है।

संस्था द्वारा बृहस्पतिवार को एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई,जिसमें देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों के संचालक, होटल एसोसिएशन और अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन भी मौजूद रहे.
संस्था द्वारा देश में कोरोना प्रभावित जिलों में कोविड केयर सेन्टर खोलने के लिये अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महापौर नवीन जैन से ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से सहयोग माँगा.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कुछ दिनों पहले देश के सभी मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखा था जिसमें मुख्य रूप से आग्रह था कि राज्य सरकार के सहयोग के साथ को रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी संस्था द्वारा कोविड केयर सेन्टर स्थापित करने के लिये अनुमति माँगी थी.

इस ऑनलाइन मीटिंग में बतौर अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप आगरा महापौर नवीन जैन मौजूद रहे। उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों का जीवन बचाने के लिए संस्था की इस पहल के लिये तारीफ करते हुए कहा कि हमारे देश के अधिकतर जिलों में छोटे छोटे घर हैं। एक ही घरों में 7- 8 लोग रहते हैं ऐसे में यदि कोई कोरोना से संक्रमित होते हैं तो निश्चित ही वह संक्रमण पूरे घर को अपनी चपेट में ले लेगा। इस स्थिति में अस्पतालों पर बहुत भार आ जाता है और अस्पतालों में बेड ना मिल पाने के कारण मरीजों को उपचार की समस्या सामने आती है। यदि यह कोविड केयर सेन्टर देश के प्रत्येक जिले में स्थापित हो जायेगा तो निश्चित ही मेडिकल उपचार की समस्याओं में सुधार आयेगा, इसके साथ ही साथ जो भार अस्पतालों पर पड़ रहा है वह निश्चित ही कम होगा.

संस्था द्वारा महापौर नवीन जैन से मांगे गये सहयोग के लिये तत्काल प्रभाव से अमल लाने के लिये अखिल भारतीय महापौर परिषद के पदाधिकारी व सचिव मनोज गुप्ता को संस्था के हर संभव मदद के लिये निर्देशित भी कर दिया, और संस्था को हर संभव मदद के लिए आश्वासन दिया ।
महापौर द्वारा उठाये गये कदम से सभी जिलों के महापौर इस संस्था के साथ मिलकर कार्य करेंगे ताकि देश के बिगड़ते हालातों को सुधारने में मदद मिलेगी.
मीटिंग में सम्मिलित हुये सभी सदस्यों ने महापौर नवीन जैन के इस प्रयास की सराहना की.

इस ऑनलाइन मीटिंग में अपोलो अस्पताल के संचालक फेब इंडिया होटल, नासकोम, आई.सी.पी.बी. , राष्ट्रीय सेवा भारती, राम कृष्ण मिशन, अक्षय पात्र, आर. एम.पी. एवं सुल इन्टरनेशल के साथ साथ देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी गढ़ उपस्थित रहे.