आगरा। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जनपद में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। इसके तहत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण हो रहा है। शुक्रवार को जनपद में 3511 लोगों ने कोविड-19 का टीकाकरण कराया। टीका लगवाने के बाद भी कोविड से बचाव किए जाने की जरूरत है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण आवश्यक है | 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अपना टीकाकरण अवश्य कराएं |उन्होंने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कराने के बाद भी कोरोना से बचाव करते रहना जरूरी है.टीकाकरण के बाद भी मास्क अवश्य पहनें, दो गज की दूरी का पालन करें और बार-बार साबुन-पानी से अपने हाथों को साफ करते रहें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को कोविड-19 टीके की 859 लोगों ने पहली डोज और 2652 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई. उन्होंने बताया कि टीकाकरण कराने के लिए आप कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराने के बाद टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं. इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
टीकाकरण कराने के बाद रमाशंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने दूसरी डोज लगवा ली है. अब उनका टीकाकरण पूरा हो गया है, लेकिन फिर भी वो अपना ध्यान रखेंगे।
शांति देवी ने बताया कि उन्होंने अपने कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवाई है. लेकिन उन्हें दोनों डोज लेते वक्त कोई भी परेशानी नहीं हुई। कोरोना का टीका सभी को लगवाना चाहिए।