अन्य

सीकर जिले में शुक्रवार को 491 पॉजीटिव @ कोरोना संक्रमित 6 जनों की हुई मृत्यु

अशफाक कायमखानी

राजस्थान । प्रदेशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही हैं। जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग प्रयासरत है। जिले में शुक्रवार को 491 नए पॉजीटिव आए हैं। जिले सीकर में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन लगातार बढ़ती जा रही है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन से अपील है कि वे घर पर रहे और सुरक्षित रहे। बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर जाए और सोश्यल डिस्टेंस का ध्यान रखें तथा बार बार हाथ धोएं, सर्तक औ सावधानी से ही कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 73 हजार 679 सैम्पल लिए गए। इनमें से 12 हजार 730 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 58 हजार 217 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 2 हजार 732 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। शुक्रवार को 491 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 394 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 7 हजार 343 है।
कोरोना संक्रमित 6 की मृत्यु
जिले में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ रही है। सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि जिले में तीन महिलाओं सहित छह कोरोना वायरस से संक्रमितों की मृत्यु हुई है। लक्ष्मणगढ ब्लॉक के लालाणा सूतोद गांव की 65 वर्षीय महिला, पिपराली ब्लॉक के सिंघासन गांव के 57 वर्षीय पुरूष और फतेहपुर के वार्ड 21 की 47 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल में मृत्यु हुई है। वहीं खण्डेला क्षेत्र के नीमेडा गांव के 56 वर्षीय, श्रीमाधोपुर ब्लॉक के दीवराला गांव की 50 वर्षीय महिला और लक्ष्मणगढ के वार्ड 27 निवासी 71 वर्षीय वृद्व की जयपुर के आरयूएचएस में मृत्यु हुई है। जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 108 जनों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है।
जिलेभर में 1699 लिए सैम्पल
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 34 हजार 447 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 22 हजार 191 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 14 हजार 639 स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को जिलेभर में 1699 सैम्पल लिए गए है।
पॉजीटिव केस की ब्लॉकवार स्थिति
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को सीकर शहर में 85, फतेहपुर क्षेत्र में 12, खण्डेला ब्लॉक में 96, कूदन क्षेत्र में 39, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 76, नीमकाथाना ब्लॉक में 28, पिपराली क्षेत्र में 46, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 22 और दांता क्षेत्र में 87 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं।