अन्य

अलविदा की नमाज़ के लिए मस्जिद नहीं पहुँच सके नमाज़ी 

आगरा। रमज़ानुल मुबारक़ के महीने के अंतिम शुक्रवार यानी अलविदा के जुमे की नमाज़ लोगों ने लॉक डाउन के चलते अपने घरों में ही अदा की। मस्जिदों के सामने नमाज़ के लिए लोग खड़े देखे गए। लेकिन मस्जिद कमेटी की ओर से पांच लोगों की इजाज़त की बात कहकर सभी से अपने अपने घरों में नमाज़ ए अलविदा अदा करने की गुज़ारिश की सभी मस्जिदों में इमाम साहब सहित पांच लोगों ने नमाज़ अदा की नमाज़ के बाद मुल्क के अमन चैन की दुआ के साथ कोरोना खात्मे की दुआ की गई।कोरोना की इस महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस बार भी मस्जिदों में नमाज़ नसीब नहीं हो सकी। नमाज़ से पहले मस्जिदों से ऐलान कर दिए गए कि प्रशासन की अनुमति न होने के कारण पांच नमाज़ी ही मस्जिद में नमाज़ पड़ सकते हैं। जिसको लोगों ने माना और घर पर ही रहकर नमाज़ अदा की गई।