राजनीति

बंद पड़े अस्पतालों के नाम पर कालाबाजारी करने वाले ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं व वेंडरों के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग

 

आगरा – शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट व कांग्रेस जनों ने आगरा में ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रही असहाय जनता की लाशों पर कुछ ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं द्वारा रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा करके बंद पड़े अस्पतालों को ऑक्सीजन आपूर्ति दिखाए जाने पर कड़ा रोष व्यक्त करते हैं इसे मानवता व इंसानियत के खिलाफ बताते हुए ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता संचालक व इसमें लिप्त वेंडरों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग प्रशासन से की है।

कांग्रेस जनों ने कहा है कि जो 810 ऑक्सीजन सिलेंडर फर्जी तरीके से महंगे दामों में बाजार में बेचे गए हैं, उसके लिए दोषी आपूर्तिकर्ता को अविलंब गिरफ्तार करके कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए और इसमें कौन कौन लोग लिप्त हैं इसका भी सार्वजनिक रूप से खुलासा किया जाना अति आवश्यक है, ताकि इंसानियत और मानवता के दुश्मनों का चेहरा बेनकाब हो सके।
कांग्रेस जनों ने प्रशासन से खाद्यान पदार्थो की भी हो रही काला बाजारी को रोकने के लिए, प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि वह आटा, तेल, घी, दाल, चावल, चीनी जैसे रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुओं के मूल्य समाचारपत्रों में प्रकाशित करे तथा सभी दुकानदारों को अपनी दुकान में इन पदार्थों की मूल्य सूचीआवश्यक रूप से लगाए जाने के आदेश जारी करे, यदि कोई दुकानदार ऐसा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग आज भी आपदा में अवसर योजना के तहत खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी वजमाखोरी कर रहे हैं।

बयान कर्ताओं में कांग्रेस के सर्वश्री रमाकांत सारस्वत, मनोजजैनबोहरा,अशोक शर्मा, नंदलाल भारती, हरिचंद कनोजिया, अजहर वारसी, विराग जैन, आई डी श्रीवास्तव, प्रदीप जैन सीए, तरुण सागर, रमेश पहलवान, माया माहौर, वीरेन्द्र सोनी, नितिन वर्मा, मोहसिन काज़ी आदि शामिल हैं।