देश विदेश

देश में 13 राज्यों में 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले, 17 राज्यों में 50,000 से कम: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली, देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहत भरी खबर दी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार में प्रतिदिन नए मामलों में निरंतर कमी आ रही है। बड़े राज्यों की बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में भी प्रतिदिन नए कोरोना वायरस के मामलों में निरंतर कमी देखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में ऐसे 13 राज्य है जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 6 राज्यों में 50000 से 100000 के बीच सक्रिय मामलों की संख्या लगातार बनी हुई है जबकि 17 ऐसे राज्य हैं जहां 50000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। आईसीएमआर के डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की राष्ट्रीय औसत लगभग 21% बनी हुई है।
कोविड-19 के नए मामलों, मौतों में कमी का शुरुआती रुझान : सरकार

केन्द्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आने का शुरुआती रुझान दिखने लगा है जो संकेत है कि महामारी की घातक दूसरी लहर धीरे-धीरे मंद पड़ रही है। सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और छत्तीसगढ़ उन 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में शामिल हैं जहां कोविड-19 के रोजाना आ रहे नए मामलों में कमी आ रही है। संवाददाता सम्मेलन में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पंजाब उन 16 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में से हैं जहां जहां रोजाना आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में वृद्धि हो रही है। सरकार ने बताया कि 13 राज्य ऐसे हैं जहां कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या एक-एक लाख से ज्यादा है और 26 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से ज्यादा है।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में विकराल रूप ले लिया है, हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों में कमी आ रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 14 दिनों के बाद संक्रमण के नए मामलों की संख्या घटकर 3.29 लाख रह गयी है। वहीं अभी तक कुल 2,29,92,517 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 3,29,942 नए मामले आए हैं, वहीं कोविड-19 से 3,876 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी तक कुल 2,49,992 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।