अन्य

परिवार से दूर रहकर सीमा कर रही कोविड वार्ड में ड्यूटी

आगरा , स्टाफ नर्स सीमा सक्सेना इन दिनों कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रही हैं। वह कोविड महामारी को हराने के लिए एक फौजी की तरह काम कर रही हैं। हाल ही पिता का देहांत होने के बाद भी वह तुरंत ही अपनी ड्यूटी पर लौट आईं। अब वह लगातार कोविड मरीजों की सेवाएं कर रही हैं।
सीमा बताती हैं कि उनके घर में तीन भाई और मां हैं। मां से कभी-कभी फोन पर बात हो पाती हैं. लेकिन कोरोना वायरस से इस जंग में वह घर से दूर रहने को भी तैयार हैं।
सीमा बताती हैं कि वह कोरोना के मरीजों को सांत्वना देने की कोशिश करती हैं। बताती हैं कि इस वक्त मरीज काफी डरे हुए हैं। ऐसे में वह मरीजों की लगातार काउंसलिंग करती हैं। उन्हें समझाती हैं कि आप हिम्मत रखेंगे तो कोरोना वायरस के संक्रमण को मात दे पाएंगे। उन्होंने बताया कि मरीज वार्ड में अपने परिजनों से नहीं मिल पाते हैं ऐसे में उन्हें अकेलापन महसूस होता है। इसलिए हम कोशिश करते हैं कि उन्हें घर की याद नहीं आए। उन्हें खाना खिलाने से लेकर उनको दवा खिलाने तक का काम करते हैं। वह बताती हैं कि हम मरीजों के मनोरंजन का भी ध्यान ऱखते हैं। उन्हें म्यूजिक भी सुनाते हैं। सीमा बताती हैं कि हम बिना डरे लगातार काम कर रहे हैं, क्योंकि कोविड को बिना डरे ही हराया जा सकता है |