अपराध

तेलंगाना एक्सप्रेस में हुई लूट के मुख्य अभियुक्त जी आर पी की गिरफ़्त में

आगरा, तेलंगाना एक्सप्रेस में हुई लूट के मुख्य अभियुक्त नेत्रपाल व उसके साथी अभियुक्त को लूट के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों से चोरी के 10 मोबाइल फोन, 26,000/-रूपये नगद, दो जोडी चाँदी की पायल, एक चाँदी की चैन बरामद हुई है। (जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,20,000/- रु. है)
जी आर पी के मुताबिक ट्रेन तेलंगाना एक्सप्रेस के कोच सं0 एस-1 मे यात्रा कर रहे परिवार के साथ लूट की बारदात हुई। यात्री मो0 रियाज मलिक की पत्नी से चलती ट्रेन में एक अज्ञात अपराधी द्वारा महिला पर्स (जिसमें 20,000 रुपये नगद व 1 रेडमी एंड्रॉइड मोबाइल फोन) लूटा गया। बैग को लेकर वह अपराधी कोच के गेट की तरफ भागा । उसे भागता देख महिला के पति मो0 रिय़ाज मलिक भी उसके पीछे भागे । ट्रेन धीमी गति से चल रही थी, जिसका फायदा उठा कर अपराधी चलती ट्रेन से कूद गया। उसका पीछा कर रहे पीडिता के पति भी ट्रेन से कूद गये और अपराधी को पकड लिया। अपना बैग अपराधी से छीनने के लिए हाथापाई हुई जिसमें अपराधी पीडिता के पति को धक्का देकर भाग गया। इस हाथापाई के दौरान अपराधी का मोबाइल उसकी जेब से गिर गया। पीडित परिवार उस मोबाइल को लेकर समयाभाव के कारण अपने गंतव्य स्थान पहुँच गया। पीडित परिवार द्वारा ट्विटर के माध्यम से जीआरपी आगरा को घटना के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। सूचना मिलने के उपरान्त पीडित मो0 रियाज मलिक से वार्ता की गयी एवं उन्हे हर सम्भव मदद एवं अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आश्वस्त करते हुए अपराध पंजीकृत कर लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से अपराधी की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के पर्यवेक्षण में 3 टीमों का गठन किया गया।*
इसके पश्चात गठित तीनों टीमों द्वारा सर्विलाँस की मदद से सतत निगरानी करते हुए अनेकों सम्भावित स्थानों पर दबिशें दी गईं। अन्ततः दिनांक 11.05.2021 को रेलवे स्टेशन आगरा कैंट से मुख्य अभि0 नेत्रपाल को उसके साथी राहुल के साथ लूट/चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

*नाम पता अभियुक्तगणः-*
1. नेत्रपाल सिंह पुत्र होती राम निवासी ग्राम दुल्हेरा थाना फतेहपुर सीकरी जिला आगरा उम्र 38 वर्ष जाति जाट
2. राहुल पुत्र मेवाराम निवासी कैलासी की दुकान के पास ग्राम दुल्हेरा थाना फतेहपुर सीकरी जनपद आगरा उम्र 21 वर्ष जाति विश्वकर्मा

*गिरफ्तारी का दि0 व स्थान*
दिनांक 11-05-2021 मार्श लिंक केबिन के पास खण्डरनुमा कोठरी झाँसी साईड रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट

*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 70/2021धारा 401 भादवि बनाम नैत्रपाल आदि दो नफर जीआरपी आगरा कैण्ट
2. मु0अ0सं0 71/2021धारा 414 भादवि बनाम नैत्रपाल जीआरपी आगरा कैण्ट
3. मु0अ0सं0 72/2021धारा 414 भादवि बनाम राहुल जीआरपी आगरा कैण्ट

*अनावरित अभियोग*
1. मु0अ0सं0 165/2020 धारा 380,411 भादवि बनाम नेत्रपाल आदि दो नफर जीआरपी आगरा कैण्ट
2. मु0अ0सं0 68/2021 धारा 392,411भादवि बनाम नेत्रपाल आदि दो नफर जीआरपी आगरा कैण्ट
3. मु0अ0सं0 69/2021 धारा 379,411भादवि बनाम नेत्रपाल आदि दो नफर जीआरपी आगरा कैण्ट

*बरामदगी का विवरण*

1. मुख्य अभियुक्त . नेत्रपाल सिंह से 08 मो0 फोन ,02 जोडी चाँदी की पायल व 15000/-रूपये नकद
2. सहअभि0 राहुल से 02 मो0 फोन ,01 चाँदी की चैन व 11000/-रूपये नकद

*पूछताछ विवरण*
कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त नेत्रपाल ने बताया कि हम दोनों योजना बनाकर गिरोह में ट्रेनों में यात्रियों के साथ चोरी एवं लूट करतें हैं। हम दोनों टिकिट लेकर ट्रेनों में यात्रा करतें है जिससे कि यात्री, पुलिस और TTE हम पर संदेह न कर सकें । यात्रा के दौरान जब आउटर पर ट्रेन की गति धीमी हो जाती है, उस समय यात्रियों सामान को चोरी/लूट कर चलती ट्रेन से कूद जाते हैं। इसी तरह से हम लोग कई वर्षों से यात्रियों के साथ चोरी व लूट कर रहे हैं बलेकिन अभी तक हम कभी भी पकडे नहीं गये। चोरी व लूटे गये सामान को हम राह चलते व्यक्तियों को कम पैसे में बेच देते हैं। बेचकर मिलने वाले पैसों को हम आपस में बाँट लेते हैं। इन्ही पैसों से हम अपने परिवार का भी भरण पोषण करते हैं। आज भी हम दोनों चोरी व लूटे गये सामान को बेचने व ट्रेन में चोरी व लूट करने की योजना बना रहे थे, इतने में आप आ गये और हमें पकड लिया।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
3. उ0नि0 कुलवीर सिंह थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
4. है0का0 754 सुशील तिवारी थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
5. है0 का0 864 प्रवीन कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
6. का0 319 दिनेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
7. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सोलंकी आरपीएफ पोस्ट आगरा कैंट
8. हे0का0 बृजकिशोर चाहर आरपीएफ पोस्ट आगरा कैंट
9. हे0का0 अजय सिंह आरपीएफ पोस्ट आगरा कैंट