अन्य

ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहि तारे

आगरा, सिख धर्म के दूसरे गुरु साहिब श्री गुरु अंगद देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व खुशियों से फेसबुक के माध्यम से मनाया गया “सुखमनी सेवा सभा” द्वारा फेसबुक लाइव कीर्तन के माध्यम से इस कार्यक्रम को सभी गुरु नानक नाम लेवा संगत ने अपने अपने घरों में बैठकर बड़ी श्रद्धा व प्यार के साथ सरवन किया प्यारे भाई महेंद्र पाल सिंह जी ने अपनी मधुर रसना द्वारा गुरबाणी कीर्तन का गायन करके सभी को गुरु महाराज के बताए हुए नेक रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी उन्होंने कहा कि गुरु अंगद देव जी ने पूरे भरोसे के साथ, विश्वास के साथ गुरु नानक देव जी को माना व उनके एक-एक हुकम की पालना की उन्होंने कभी भी कोई तर्क वितर्क या किंतु परंतु नहीं की इसीलिए गुरु नानक ने उन्हें अपनी गद्दी का मालिक बना दिया,
उन्होंने कहा कि गुरु अंगद देव जी ने गुरु की महानता अपने शब्दों में बताई है “जे सओ चंदा उगवह सूरज चढ़े हजार, एते चांनन होनदया गुरु बिन घोर अंधार” चाहे सो चंद्रमा की रोशनी हो जाए हजार सूरज की रोशनी हो जाए लेकिन अगर गुरु नहीं है तो गुरु के बिना जीवन अंधकार पूर्ण ही रहेगा क्यों कि सूरज और चंद्रमा की रोशनी बाहर से रोशन करती है लेकिन गुरु के ज्ञान की रोशनी अंतर्मन को रोशन कर देते हैं इस मौके पर उन्होंने समूह संगत को इस शुभ अवसर पर बधाई दी साथ ही करोना काल से गुरु चरणों में अरदास कर मुक्ति दिलाने की भी अरदास की गई उन्होंने “आप गवाए सेवा करे ता किछ पाए मान”शब्द का बहुत ही सुंदर ढंग से गायन कर संगत का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग सरदार गुरमीत सिंह सेठी, रिंकू गुलाटी, बंटी ग्रोवर, देवेंद्र पाल सिंह, संजय जटाना, अशोक अरोड़ा संजम सिंह का रहा