अन्य

रैनबो हॉस्पिटल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

आगरा। कोरोना संक्रमण के काल में अपनी जान को जोख़िम में डालकर इस महामारी से जूझ रहे। लोगों की जान बचाने वाले मेडिकल स्टाफ़ औऱ नर्सिंग स्टाफ़ को देशभर में सम्मान दिया जा रहा है। इन कोरोना वॉरियर्स को हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में बुधवार को सिकंदरा हाइवे पर स्तिथ रैंबो हॉस्पिटल में प्रबंधन की ओर से सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया है। सभी वॉरियर्स को हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा व जयदीप मल्होत्रा के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाली नर्सिंग स्टाफ़ निदा उमरी ने बताया कि इस महामारी में हम अपने डॉक्टर्स के साथ मिलकर लोगों की जान बचाने में मदद कर रहे हैं। जब इस संक्रमण से ग्रस्त होकर मरीज़ हॉस्पिटल आते हैं। हम लोग किसी तरह मरीज़ों को राहत दे पाए हमारी यही कोशिश रहती है। हम इस कोरोना में लोगों की जान बचा पा रहे हैं।  ये सोच कर बहुत खुशी होती है। हम इस कोरोना की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ रहे हैं। यकीनन जीत भी हमारी होगी। इस कोरोना को हम मिलकर हराएंगे। हमारी सभी लोगों से अपील हैं। मास्क लगाकर रहे। आपस में दो ग़ज़ की दूरी रखें किसी भी परेशानी में अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।