नई दिल्ली,। कोरोना से बचाव की वैक्सीन कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक के 50 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक सुचित्रा इल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कंपनी में 50 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद भी राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति समय पर की जा रही है। लेकिन कुछ राज्यों को वैक्सीन न मिलने की शिकायत करना दुखद है।
उन्होंने ट्वीट में कहा कि इन सब परिस्थितियों के बावजूद 10 मई को 18 राज्यों को वैक्सीन भेजी गई है। इन राज्यों में दिल्ली, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर शामिल हैं। बता दें कि 18 से 44 साल के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है, लेकिन वैक्सीन नहीं मिलने के कारण कई लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है। दिल्ली समेत कई राज्य वैक्सीन की कमी के चलते अपने सेंटर बंद कर रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वाले लोग भी निराश हो रहे हैं। इस पर बुधवार को दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की कमी का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार से वैक्सीन मुहैया कराने के साथ कंपनियों को भी दोषी ठहराया था।
हिन्दुस्थान समाचार