देश विदेश

कोविड महामारी के कारण नहीं होगी ईद की नमाज़

 

अजमेर । कोविड महामारी के चलते दरगाह शरीफ की जामा मस्जिद व संदली मस्जिद और ईदगाह, केसरगंज में ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। दरगाह नाज़िम अशफ़ाक़ हुसैन ने शहर क़ाजी तौसिफ सिद्दीक़ी और अंजुमन सैयदज़ादगान के सचिव सैयद वाहीद हुसैन चिश्ती से मश्वरा कर के यह निर्णय लिया।
हुसैन ने जानकारी दी की वर्तमान में कोविड-19 की वजह से राजस्थान सरकार में प्रदेश में महामारी रेड अलर्ट लाकडाउन लगा रखा है। इसके साथ ही लाॅक डाउन के जारी आदेश में स्पष्ट रूप से समस्त धार्मिक बंद रखने के आदेश देते हुए घरों से इबादत और प्रार्थना करने का उल्लेख किया गया है। सरकार की इसी आदेश की पालना में दरगाह कमेटी द्वारा जनहित में यह निर्णय लिया गया है। हम भी सभी लोगों से अपील करते है कि ईद के मौके पर घरों में ही रहे, बेवजह घरों से बाहर नहीं आए। बच्चों और बुर्जुगों के साथ कोरोना वायरस नौजवानों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। हमारे लिए हर इन्सान की जिन्दगी बहुत अहम है।

नहीं होगी ईदगाह, केसरगंज में भी नमाज़
कोविड महामारी के चलते इस साल केसरगंज स्थित ईदगाह पर भी ईद की नमाज़ अदा नहीं की जाएगी। यहां पर भी लोगो से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से ही इबादत करें।