देश विदेश

घर पर ही पढ़े ईद उल फितर की नमाज :-अशफाक सैफी 

आगरा।देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ रहा है देश के न जाने कितने परिवारों ने अपनों को खो दिया आये दिन लोगो के निधन की खबरें हम सब को मिल रही है अख़बारों व सोशल मीडिया पर खबर पढ़ कर मन बहुत दुःखी होता है इस कोरोना महामारी से निवटने के लिए प्रदेश में लॉक डाउन चल रहा है ।
केंद्र व प्रदेश की सरकारे हर स्तर पर कोरोना से लड़ने का प्रयास कर रही हैं ,देश के अन्दर कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री जनाब मुख़्तार अब्बास नकवी जी ने देश के सभी हज हाऊस को कोविड अस्पताल में तब्दील करने का सरहानीय कार्य किया हैं। हम सब को सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से करते रहना हैं ।
पिछले वर्ष भी हम सबने ईद व अन्य त्यौहार को घर में ही रह कर बनाया था  इस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुए ईद उल फितर की नमाज़ ईदगाह व मस्जिदों में नही अपने घरों पर ही अदा करेंगे ।
हमारे देश के उलमा ए इकराम एवं प्रशासन के लोग भी लगातार घरो में नमाज़ अदा करने की अपील कर रहे हैं ।
शासन व प्रशासन की गाईड लाईन के अनुसार केवल मस्ज़िद में 5 लोग ही नमाज़ अदा करें ।
जिसका पालन हम सब को करना हैं,  तथा अल्लहा से देश को कोरोना जैसी महामारी से निज़ात दिलाने व देश में अमनो आमान व तरक्की के लिए दुआ करें ।