आगरा। चक्रवात तूफान ‘ताऊते’ के प्रभाव के चलते पूरे देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक यह दर्शाया गया कि कई शहरों में पिछले सालों में 1 दिन में इतनी भारी बारिश कभी नहीं हुई जितनी कि बुधवार शाम को हुई। ताऊते चक्रवात तूफान के प्रभाव से आगरा शहर भी अछूता नहीं रहा। मौसम विभाग द्वारा आगरा और आसपास के जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जैसी संभावना थी उसी के मुताबिक आगरा में पिछले 2 दिन से हो रही रिमझिम बारिश के बाद बुधवार शाम को तेज मूसलाधार बारिश हुई। लगभग 2 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई क्षेत्र जलमग्न हो गए।
मूसलाधार बारिश के बीच महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे के मोबाइल फ़ोन घनघनाने लगे, तमाम लोग जलभराव की समस्या से परेशान हो गए। आपात स्थिति को देखते हुए महापौर और नगर आयुक्त ने मिलकर रणनीति तैयार की और आनन-फानन में बुधवार की रात 9 बजे ही अपर नगर आयुक्त कुंवर बहादुर सिंह, सहायक नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। नगर निगम की मैनपावर को आपात स्थिति संभालने के लिए अलर्ट किया गया। जेसीबी ऑपरेटर, डंपर ड्राइवर और सफाई कर्मचारियों को स्थिति संभालने के लिए दौड़ाया गया। हर तरफ से जहां जलभराव की सूचना या जानकारी आई वहां अधिकांश क्षेत्रों में मशीनें व टीम भेजकर रात को ही जल निकासी का प्रबंध किया गया। शहर के कई हिस्सों को जलभराव मुक्त किया गया। रात के 2 बजे तक महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फ़ोन पर एक – दूसरे के संपर्क में बने रहे और ऑपरेशन का नेतृत्व करते रहे।
आपात स्थिति में नगर निगम की टीम को अलर्ट किए जाने का यह परिणाम रहा कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रोशन मोहल्ला में जलभराव नहीं हुआ। एमजी रोड सूरसदन चौराहा पर भी जलभराव नहीं हुआ, सेंट जोंस चौराहे पर जलभराव की जानकारी हुई लेकिन आधे घंटे में ही बारिश के पानी की निकासी हो गई। देर रात्रि तक ऑपरेशन चलाकर अधिकांश क्षेत्रों को जलभराव मुक्त कर दिया गया।
जब शहर के अधिकांश क्षेत्र जलभराव मुक्त हो गए तब जाकर रात 2 बजे के बाद महापौर नवीन जैन और नगर आयुक्त निखिल टीकाराम सोने गए। महापौर नवीन जैन ने बताया कि बुधवार सुबह भी कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या बनी रही जिसमें नगला पेमा, ताजगंज, शमसाबाद रोड कावेरी विहार, यमुना पार वार्ड 66, हरचंद्र का नगला, नेहरू नगर पेट्रोल पंप के सामने आदि जगह हैं जहां पर जलभराव मुक्त करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सेवला जाट में पोखर के पास पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है।
आज गुरुवार को भी महापौर और नगर आयुक्त संयुक्त रूप से नगर निगम के सभी जेडएसओ, एसएफआई को जलभराव मुक्त बनाने व नाला सफाई के लिए दिशा-निर्देश देते रहे। वहीं अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 30 जून के बाद बारिश में यदि किसी भी क्षेत्र में जलभराव हुआ तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही के लिए तैयार रहें।