आगरा ,उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल का शुभारम्भ दिनांक 09 जून 2021 को किया गया। उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों- धोबी, मोची, माली, दर्जी, नाई, बुनकर, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कुड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाले, फुटकर सब्जी फल-फूल बिक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली, जनरेटर, लाईट उठाने वाले, केटरिंग कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साईकल, साईकल की मरम्मत करने वाले, गैरज कर्मकार, ऑटो चालक, सफाई कर्मकार, ढोल बाजा बजाने वाले, टेन्ट हाऊस में काम करने वाले, मछुआरे, ताँगा, बैलगाड़ी चलाने बाले, अगरबत्ती बनाने वाले कर्मकार, गाड़ीवान, घरेलू उद्योग में लगे मजदूर, भड़भूजे, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, बतख पालन में लगे कर्मकार, दुकानों में काम करने वाले मजदूर, चरवाहा, दूध वाले, नाविक, रसोईया, समाचार पत्र बॉटने वाले, ठेका मजदूर, हड्डी बिनने वाले, सूत, रंगाई, कताई करने वाले, दरी, कंबल, चिकन कार्य, मीट शॉप, पॉल्ट्री फार्म पर काम करने वाले, डेरी पर काम करने वाले, कॉच उत्पाद से जुड़े कर्मकार आदि का पंजीकरण उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल पर कर्मकार द्वारा स्वयं अथवा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि पंजीकृत कर्मकारों के लिए वर्तमान में दो योजनायें मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना- जिसके अर्न्तगत कर्मकार की दुर्घटना वश मृत्यु अथता दिव्यागंता की दशा में रू0 दो लाख तक की आर्थिक सहायता दी जायेगी तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् कर्मकार एवं उसके परिजन जिनका विवरण पंजीकरण के समय प्रस्तुत किया गया है, इलाज के लिए पात्र होगें। योजना के अर्न्तगत प्रति परिवार पाँच लाख तक प्रतिवर्ष इलाज की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। योजनाओं के लिए भी आवेदन उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के पोर्टल ूूण्नचेइण्पद पर किया जा सकता है।