नई दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लगातार 7 महीने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बैठे हुए हैं। किसान आंदोलन लगातार चल रहा है। इन सबके बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक राकेश टिकैत ने कहा कि देश की राजधानी को किसानों ने पिछले 7 महीनों से घेर रखा है। भारत सरकार को शर्म नहीं आती? हम कहां बैठें? हमारा कोई घर है वहां। ये गलतफहमी सरकार अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा।
वही किसान आंदोलन में एक व्यक्ति की हत्या को लेकर भी राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है। राकेश टिकैत ने कहा कि इसे मर्डर नहीं कह सकते। एक बयान उसने सरपंच को दिया, कहा कि तेल गिराकर आग लगाई। दूसरा मरने वाले के ही बयान हैं उसमें कहा कि मेरा घर से झगड़ा हो रहा था और मैं खुद पेट्रोल लाया। उसकी पेट्रोल लाने की फूटेज भी है। इसकी जांच हो जाए।