अन्य

सुन्नी दावते इस्लामी अज़मेर और आई बर्ड ने जनाना अस्पताल को ईसीजी मशीन भेंट की

अजमेर, सुन्नी दावते इस्लामी (एसडीआई ) अजमेर और आई बर्ड की तरफ से जनाना अस्पताल में एक तीन चैनल की ईसीजी मशीन डोनेट की, संस्था के अजमेर के निगरां मौलाना मोईनुद्दीन रिजवी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल की डॉ. पूर्णिमा पचौरी और डॉ. नंदलाल को यह मशीन सुपुर्द की गई। इस मौके पर अलीमुद्दीन भाई, मुस्तकीम भाई और आरिफ खान मौजूद थे।
मौलाना मुईनुद्दीन क़ादरी ने बताया कि इस चिकित्सालय के न्यू सेप्टिक वार्ड को संस्था सुन्नी दावते इस्लामी एज्युकेशन एण्ड वेलवफेयर ट्रस्ट, अजमेर एवं मुस्लिम लौहार चौरासी पट्टी काठावाला अजमेर द्वारा 31.12.2016 को गोद लिया गया है एवं प्रारम्भ में इस वार्ड के जीर्णोद्वार का कार्य करवाये गये है :
1. वार्ड के कमरों की मरम्मत का कार्य 2. वार्ड के कमरों का रंगरोगन का कार्य । 3. इस वार्ड हेतु निम्न उपकरण भी निःशुल्क उपलब्ध कराये गये। (1) ड्रिप स्टैण्ड-16 (2) अटेण्डर बँच-20 (3) आई. वी. स्टैण्ड 16 ( 4 ) गेट व खिड़कियों के पर्दे 65 (5) इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग (6) स्टाफ चेयर-4 (7) ऑफिस टेबल-1 (8) अलमारी-1 (9) श्री सीटर बैंच 2 (10) खिड़कियों के कांच इस वार्ड के जिणोद्वार एवं निःशुल्क उपकरण वितरण के पश्चात् इस वार्ड का इसका उद्घाटन
हजरत मौलाना मुहम्मद शाकिर अली साहब नूरी अमीर सुन्नी दावते इस्लामी मुम्बई, एण्ड चीफ ट्रस्टी सुन्नी दावते इस्लामी एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर ट्रेस्ट, अजमेर व शकूर अली जंजीला सदर मुस्लिम लौहार चौरासी पट्टी काठावाला अजमेर के कर कमलों द्वारा दिनांक 28.01.2017 व हिजरी सन् 29 रबीउस्सानी 1438 हिजरी को करवाया गया है।
संवाद , मो नज़ीर क़ादरी