आगरा, सिख धर्म के छठे गुरु साहिब श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी का पावन प्रकाश उत्सव बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया मुख्य कार्यक्रम सुखमनी सेवा सभा की ओर से ऐतिहासिक स्थान गुरुद्वारा दुखनिवारण लोहा मंडी में आयोजित किया गया, अमृत वेले 6:00 से 9:00 तक आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुखमनी साहिब जी के पाठ हुए उपरांत भाई हरजिंदर सिंह जी द्वारा शब्द का गायन हुआ उपरांत सुखमनी सेवा सभा के प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह जी द्वारा अमृत वर्षा की गई सर्वप्रथम उन्होंने मेरी सेजडिए आडंबर बनया,मन आनंद भया , शब्द का गायन किया उपरांत उन्होंने वडी आरजा हरर्गोविंद की शब्द का गायन कर संगत का मन मोह लिया और आखिर में “पंज प्याले पंज पीर छठम पीर बैठा गुर भारी” शब्द का गायन किया और गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जीवन से संबंधित इतिहास का जिक्र किया उन्होंने कहा कि गुरु हरगोबिंद साहिब पातशाह के समय में जुल्मी हुकूमत थी और अच्छे विचार वाले सच्ची विचार वाले लोग जुल्मों का शिकार थे जुल्म की तलवार के आगे सच की विचार की जगह नहीं थी, गुरु हरगोविंद पातशाह जी ने एक परमेश्वर से जुड़ने के लिए और दूसरा जुर्म को रोकने के लिए दो तलवारों को धारण किया जिनको कहते हैं मीरी व पीरी की दो तलवारें, इसीलिए गुरु हरगोबिंद साहिब जी को मेरी पीरी का मालिक कहा जाता है जिन्होंने परोपकार करते हुए ग्वालियर किले में कैद 52 राजाओ को रिहा करवाया इस करके सतगुरु को दाता बंदीछोड़ भी कहा जाता है जयकारों की गूंज के बीच समूह संगत ने बहुत ही भक्ति भाव से कीर्तन का आनंद लिया इस कार्यक्रम को फेसबुक के माध्यम से भी प्रसारित किया गया जिसे अनेक संगत ने अपने घरों में बैठकर श्रवन किया वह आनंद लिया कार्यक्रम के उपरांत गुरु के अटूट लंगर का वितरण हुआ विशेष रूप से मिस्सी रोटी, मक्खन, लस्सी का वितरण किया गया गुरुद्वारा प्रमुख भाई हरजिंदर सिंह जी ने सभी का धन्यवाद दिया इस प्रोग्राम में विशेष रुप से बंटी ग्रोवर जी, संजय जट्टाना जी, गुरमीत सिंह सेठी, सतीश सिंह अरोड़ा रोहित कत्याल ,अशोक अरोड़ा, कुलदीप सिंह लखानी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही,
*पंज प्याले पंज पीर छठम पीर बैठा गुर भारी”
June 25, 20210
Related Articles
March 18, 20230
रमज़ान माह में प्रशासन बिजली पानी सफाई की व्यवस्था करे – ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश
आगरा। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ कुरैशी और महानगर अध्यक्ष अदनान कुरैशी के नेतृत्व में रमज़ान माह में बिजली पानी सफाई व्यवस्था को लेकर एडीएम सिटी अंजली सिंह को ज्ञापन दिया गया।
Read More
August 5, 20230
आगरा मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों की अब बदल जायेगी सूरत पुनर्विकास की आधारशिला 06 अगस्त 2023 को रखी जाएगी जानिए स्टेशन का नाम और देखिए तस्वीर
अमृत भारत स्टेशन पर आगरा एवं मथुरा स्टेशन पर हुई प्रेस वार्तालाप
रेल मंत्रालय द्वारा यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 06
Read More
September 23, 20220
गौवंश बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी – बीजावत
संवाद,नज़ीर क़ादरी
उपचार हेतु मेडिकल सामग्री प्रदान
अजमेर । विजयवर्गीय महिला मंडल अजयमेरु प्रदेश इकाई द्वारा इस समय गायो में फेल रही लम्पि वायरस स्किन डिजीज से बचाव व उपचार हेतु मेडिकल सामग्री प्रदा
Read More